आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक से 1000 तक की गिनती में 5 कितनी बार आता है यह बताने वाला हूं उस तो आपके मन में अक्सर ऐसे सवाल जरूर आते होंगे तो आज मैं आपको इसी तरह के और भी बहुत सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में देने वाला हूं
1 से लेकर 10^3 या 10^n तक
केवल 1और 0 को छोड़कर बाकी सभी अंको की बारम्बारता
=n ×10^(n-1)
=3×10^(3–1)
=3×10^2
=3×100
=300
अतः जब 1 से लेकर 1000 तक प्राकृत संख्याएँ लिखी जाती है तब अंक 5 कुल मिलाकर 300 बार प्रयोग में आता है ।
1 से 100 तक गिनती में 9 कितनी बार आता है?