हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर के बारे में बताने वाला हूं जो आपके काफी मदद कर सकता है आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपना बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है
union बैंक आज भारत का पांचवा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन चुका है जिसकी शाखा है पूरे भारत में मौजूद है , इसकी शाखाएं लगभग 9500 से भी ज्यादा है और इनके ATM सभी जगहों में उपलब्ध है चाहे वह गांव हो या शहर
आज हम आपको इस पोस्ट में यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे यह बताने वाले है वह भी आप अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर चेक कर सकते हैं वैसे तो यूनियन बैंक की ऐसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें आपको बहुत सी चीजों का उपयोग करने को मिल जाता है
जैसे कि Net Banking, Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking, ATM, और इसके अलावा एक और upi का ऑप्शन मिल जाता है जो भी ग्राहक फोन पर या गूगल पर या फिर पेटीएम चलाते हैं वह तुरंत वहीं से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं
पर जो भी व्यक्तियों यह नहीं चलाते उसके लिए है एक तरीका है miss call द्वारा
> यूनियन बैंक नया ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ( Debit Card )
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर
आपके जो भी मोबाइल नंबर से जो भी बैंक खाता लिंक है उस नंबर से मिस कॉल करे फिर आपके अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी
Miss Call Check Number
- Balance Enquiry 09223008586
- Toll-Free Number 1800 22 2244 / 1800 208 224
SMS Banking
sms से अपना अकाउंट की जानकारी चेक करने के लिए इस नंबर पर sms करें 09223008486
UBAL<space>A/C Number
ATM से पता करे
- सबसे पहले अपना atm कार्ड swip करे
- उसके बाद अपना pin number डाले
- फिर balance check में जाए
- उसके बाद आपका बैलेंस दिख जाएगा
UPI के द्वारा
अगर आप Phone pe या google pe चलाते हैं तो आपको चेक बैलेंस के ऑप्शन में जाना है और आपका बैलेंस दिख जाएगा यह सबसे आसान तरीका है जिसमें आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे दूसरे एक बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं
तो दोस्तों आज आपने जाना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
6070416005426976
जवाब देंहटाएंATM card jo akuta lagata use kaise milega ATM card
जवाब देंहटाएंAtm card nhi mila hai
हटाएंAtm card nhi mila hai
हटाएंATM akuta lagata hai use kaise milega ATM card
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें