हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल को द्वितीय अंकसूची की प्रति भेजने के संदर्भ में आवेदन पत्र लिखने के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक ऐसा आवेदन पत्र है जो आपके बहुत काम आने वाले हैं
अगर आप स्कूल में है तो यह सभी आवेदन पत्र आपकी परीक्षा में आता ही है इसके अलावा अगर आपका मार्कशीट कहीं गुम हो गया है तो आप माध्यमिक शिक्षा मंडल को यह पत्र लिखकर भेज सकते हैं ताकि आप का अंकसूची जल्द से जल्द आप तक पहुंच सके
तो दोस्तों वैसे तो आवेदन पत्र लिखना बहुत ही आसान है तो है पर लोगों को यह पता नहीं होता कि यह कैसे लिखा जाता है तो आज किस पोस्ट के द्वारा मैं आपको पूरा इसका प्रारूप बनाकर बताने वाला हूं जिससे आपको यह समझ में आ सके
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगाने हेतु आवेदन पत्र
प्रति,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़
रायपुर
विषय :- अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने के संदर्भ में
महोदय,
निवेदन है मैंने 2011 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जो कि इसका प्रमाण पत्र की सूची खो गई है अतः मुझे द्वितीय प्रति अंकसूची भेजने का कष्ट करें इसके लिए निर्धारित शुल्क ₹20 का बैंक ड्राफ्ट नंबर 37701 आपके नाम से भेज रहा हु
मुझे से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है :-
नाम - राजीव अग्रवाल
पिता का नाम - सौरभ अग्रवाल
परीक्षा - हाईस्कूल 2011
परीक्षा केंद्र क्रमांक - 7173
परीक्षा केंद्र - रा उ मा वि
अनुक्रमांक - 251376
नियमित /स्व. - नियमित
पूरा पता - राजीव अग्रवाल
s/o सौरभ अग्रवाल
जिला - रायपुर
पिन - 492001
संलग्न - बैंक ड्राफ्ट - ₹70
विनीत
सौरभ अग्रवाल
Kaksha paanchvi ki dusri marksheet Bhagwan Hai To
जवाब देंहटाएंAns
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें