हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल को 12वीं की अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे यह बताने वाला हूं दोस्तों वैसे तो आवेदन पत्र लिखना बहुत ही आसान होता है।
अगर आप ही स्कूल में पढ़ रहे हैं तो यह आवेदन पत्र आपके पाठ्यपुस्तक में जरूर आता है लेकिन आजकल सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है तो अब पत्र भी हमें ऑनलाइन निकालना पड़ता है तो आज मैं आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
इस पत्र में मैं आपको यह इसका पूरा फॉर्मेट देने वाला हूं इसमें आप अपने अनुसार अपना नाम रोल नंबर चेंज कर सकते हैं।
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगाने हेतु आवेदन पत्र
प्रति,
सचिव,
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश
भोपाल
विषय :- अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने के संदर्भ में
महोदय,
निवेदन है मैंने 2011 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी जो कि इसका प्रमाण पत्र की सूची खो गई है अतः मुझे द्वितीय प्रति अंकसूची भेजने का कष्ट करें इसके लिए निर्धारित शुल्क ₹20 का बैंक ड्राफ्ट नंबर 37701 आपके नाम से भेज रहा हु।
मुझे से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है :-
नाम - राजीव अग्रवाल
पिता का नाम - सौरभ अग्रवाल
परीक्षा - हाईस्कूल 2011
परीक्षा केंद्र क्रमांक - 7173
परीक्षा केंद्र - रा उ मा वि
अनुक्रमांक - 251376
नियमित /स्व. - नियमित
पूरा पता - राजीव अग्रवाल
s/o सौरभ अग्रवाल
जिला - रायपुर
पिन - 492001
संलग्न - बैंक ड्राफ्ट - ₹70
विनीत
सौरभ अग्रवाल
एक टिप्पणी भेजें