हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको आशिका भाटिया की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों यह एक इंडियन एक्ट्रेस है जोक की प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है दोस्तों इसके अलावा यह एक टिकटोक स्टार है इनकी टिकटोक और इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स है फिलहाल इस पोस्ट में मैं आपको इन्हीं से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
आशिका भाटिया का जीवन परिचय | Aashika Bhatia Biography in Hindi
आशिका भाटिया का जन्म 15 दिसंबर 1999 को सूरत गुजरात में हुआ। अभी हाल फिलहाल मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है। इनके पिता का नाम राकेश भाटिया है वह उनकी माता का नाम मीनू भाटिया है इनका एक भाई भी है जिसका नाम देव भाटिया है यह एक इंस्टाग्राम स्टार है।
आशिका भाटिया की शिक्षा
इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई रियान इंटरनेशनल स्कूल से कि उसके बाद इन्होंने अपने आगे की कॉलेज की पढ़ाई की जहां पर उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
आशिका भाटिया का करियर
वैसे तो इन्हें बचपन से ही एक्टिंग मॉडलिंग का काफी शौक था जिसके चलते इन्होंने अपना कैरियर और मॉडलिंग को चुना। वैसे तो यह काफी कम उम्र से ही काफी अच्छा एक्टिंग किया करती थी वैसे तो जब भी स्कूल में नाटक हुआ करता था तो यह जरूर भाग लेती थी और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इसी के चलते यह काफी कम उम्र में ही सीरियल में नजर आ चुकी है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 2009 में आया एक सीरियल मीरा से कि जिस में इनका भी ने दर्शकों को काफी पसंद आया था।
इसके बाद यह और भी काफी सारी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइग काफी बढ़ चुकी है यह साल 2011 में " परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी सीरियल्स" में नजर आ चुकी है इसके बाद यह साल 2015 में "प्रेम रतन धन पायो" फिल्म में नजर आ चुकी है जिसमें उनका किरदार प्रिंसेस का था वैसे तो इस फिल्म में मुख्य कलाकार सलमान खान और सोनम कपूर थे।
इसके बाद यह और भी काफी सारे टीवी serial में नजर आ चुकी है जैसे कि कुछ प्यार के रंग ऐसे भी इसके अलावा " हम तुम और थी" जिसे सीरियल्स में नजर आ चुकी है अभी यहां आन वाले समय में और भी काफी सारी टीवी सीरियल्स और मूवीस में नजर आ सकती है।
वैसे तो इन्होंने अपना टिकटोक id बनाया था जिसमें देखते ही देखते लाखों मे followers आ गए। लेकिन साल 2020 में टिकटोक बैन कर दिया गया तब इन्होंने अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और इंस्टाग्राम पर भी देखते ही देखते इन्होंने काफी फॉलो वर्ष बड़ चुके है इनके इंस्टाग्राम पर अभी 5.6 m से भी अधिक फॉलोवर्स है।
वैसे दुख कुछ समय पहले आशिकों को भाटियों का वजन काफी बढ़ चुका था जिसे लेकर लोग इनकी वीडियो पर अक्सर कमेंट किया करते थे जिसे देख इन्होंने अपना वेट लॉस किया और फिट बॉडी शेप में आ चुकी है जिसके बाद यह दिखने में भी काफी खूबसूरत दिख रही है।
Aashika Bhatia Biography in Hindi, Age, Weight, Height, Boyfriend, Wiki, and More
Real name Aashika Bhatia
Nickname Maanya and Mon
Name Meaning Lovable
Date of Birth 15/Dec/1999
Age 22 Years Old in 2022
Religion Hinduism
Ethnicity South Asian
Gender Female
Sexuality Straight
Nationality Indian
Birth Place Surat, Gujarat, India
Zodiac Sign Sagittarius
Aashika Bhatia Height, Weight, Physical Stats/Body Measurements & More
Height in Feet: 5 feet and 2 inches
in Meters: 1.58 m
in Centimeters: 158 cm
Weight 65 Kg
Body Measurements 34-26-34
Bra Size 32 B
Hip Size 34 Inches
Waist Size 26 Inches
Eye Color Dark Brown
Hair Color Black
Shoe Size 7(US)
Family Members And Relatives
She has a younger brother name Dev Bhatia. Her parents’ names are Rakesh Bhatia and Menu Bhatia. Currently living in Mumbai with her family.
Fathers Name Rakesh Bhatia
Mothers Name Menu Bhatia
Siblings Dev Bhatia (Younger Brother)
Personal Information
Bhatia is Unmarried and according to rumors, her boyfriend’s name is Satvik Sankyan.
Marital Status Unmarried
BoyFriend Name Satvik Sankyan
Hobbies and Favorites
Dancing, Acting, and Singing are her hobbies. At the age of 9, she was fond of acting.
Favorites Celebrities Favorite Actor: Shah Rukh Khan and Varun Dhawan
Favorite Actress: Priyanka Chopra
Favorite Singer: Neha Kakkar
Favorites Colour Red, Black White, Purple, and Pink
Favorites Food Caramel Custard
Dream Destination Mauritius
Hobbies Dancing, Acting, and Singing
Education and Qualifications
Highest Qualification High School passed
धन और आय स्रोत
वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री हैं क्योंकि वह प्रति एपिसोड 15-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.4 मिलियन डॉलर है, जो 8 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर है। भाटिया हमेशा अपने काम में बिजी रहती हैं और अपने काम को एन्जॉय करती हैं। वह अपनी कमाई से बेहद आलीशान जिंदगी जी रही हैं। वह बॉलीवुड उद्योग में सबसे प्रसिद्ध युवा अभिनेत्रियों में से एक है। वह बहुत ही प्यारी, शरारती और विनम्र इंसान हैं।
Net worth (approx.) US $ 1.4 million
Salary, Income & Earnings RS 15-20 Lakh per episode
Television Serial Roles
She started her career at her very early age, She came as a child artist into limelight for playing the role of “Meera” in the Imagin’s show in 2009.
Bhatia is also seen on the show named “Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi“, “Ek Shringar Swabhimaan“.
Year Title Role Channel Name
2019 Hum Tum Aur Them Vyoma Zee5
2018 Baani Vaani TBA &TV
2016-2017 Ek Shringaar-Swabhiman Khyati Colors TV
2017 Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi Nikki Dixit Sony Entertainment Television
2015 Gumrah: End of Innocence Episodic Role Channel V
2011-2013 Parvarrish – Kuchh Khattee Kuchh Meethi Ginny Kaur Ahluwalia Sony Entertainment Television
2009 Meera Young Meera Imagine TV
Film Roles
She also acted in the movie named “Prem Ratan Dhan Payo” in 2015 with Salman Khan and Sonam Kapoor.
Release Year Movie Name Role Director
2015 Prem Ratan Dhan Payo Princess Radhika
अन्य पोस्ट :-
एक टिप्पणी भेजें