हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको चासनी सीरियल की पूरी कास्ट के बारे में बताने वाला हो तो दोस्तों इस सीरियल की शुरुआत 9 मार्च 2023 से हो चुकी है जो कि यह सीरियल दो बहनों की ऊपर बनाई गई है एक का नाम चांदनी रहता है और एक का नाम रोशनी।
इन दोनों के ऊपर यह सीरियल बनाई गई है वैसे तो चांदनी का किरदार Amandeep Sidhu निभा रही है और रौनक का किरदार Sai Ketan Rao तरह निभा रहे हैं इसके अलावा इसमें और भी बहुत से कलाकारों ने काम किया है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है आप इसे यहां पर जाकर देख सकते हैं.
Chashni Serial Star Cast (Main Cast)
Amandeep Sidhu as Chandni
Sai Ketan Rao as Raunak
Shrishti Singh as Roshni
Chashni Recurring Cast
- Vandana Vithlani
- Hitanshu Jinsi
- Sumeet Sachdev
- Rutuja Sawant
- Trishaan Maini
- Jatin Singh Jamwal
- Anahita Jahanbakah
- Snehal Reddy
- Aryan Arora as Nirbhay Dhillon
Storyline
तो दोस्तों इस सीरियल की कहानी इन दोनों के ऊपर बनाई गई है जो कि दोनों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है यह दोनों बहन रहते हैं
Chashni Timing & Repeat Telecast Timing
यह टीवी सीरियल की शुरुआत 9 मार्च से हो चुकी है आप इसे सोमवार से रविवार रात 11:00 बजे स्टार प्लस पर जाकर देख सकते हैं इसके अलावा आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी कभी भी देख सकते हैं.