हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में मै आपको बरसाते टीवी सीरियल की पूरी कास्ट और इसकी रिलीज डेट के बारे में बताने वाला हूं तो दोस्तों यह टीवी सीरियल एक हिंदी रोमांटिक टीवी सीरियल है जिसकी शुरुआत 10 जुलाई 2023 से सोनी टीवी पर हो रही है.
अभी फिलहाल में ही इस सीरियल का प्रोमो रिलीज़ किया जा रहा है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है इस सीरियल को produced किया है एकता कपूर और कुशाल टंडन ने इस सीरियल में मुख्य कलाकार शिवांगी जोशी है इसके अलावा इसने अर्शी भारती जैसे कलाकार आज की सीरियल के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं.
Barsatein (Cast)
Shivangi Joshi as Aradhana
Kushal Tandon as Reyansh
Arshi Bharti Shandilya
Sameer Malhotra
Saii Ranade as Bhakti Sahni
Barsatein Recurring Cast
- Preet Kaur Nayak
- Mishika Mishra
Storyline
सीरियल की शुरुआत आराधना नाम की पत्रकार से होती है। वह रेयांश की कंपनी में काम करना चाहती है, लेकिन उसकी मां भक्ति इस फैसले के खिलाफ हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी उनके मेडिकल पेशे को अपनाए।
Barsatein Timing & Repeat Telecast Timing
तो दोस्तों यह टीवी सीरियल की शुरुआत 10 जुलाई 2023 से सोनी टीवी पर हो चुकी है आप इसे सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे सोनी टीवी पर जाकर देख सकते हैं.
other post :-