Airtel S.M.S Balance कैसे चेक करें

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Airtel S.M.S Balance कैसे चेक करें यह बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप एयरटेल का सिम यूज करते हैं तो आप एस एम एस पैक जरूर recharge कर आते होंगे तो आज मैं आपको एयरटेल के सिम से संबंधित कुछ ऐसे यूएसएसडी कोड बताने वाला हूं जो आपके दैनिक जीवन में काम आने वाले हैं

Airtel S.M.S बैलेंस कैसे चेक करें

दोस्तों, SMS पैक को चेक करने के 2 तरीके हैं, पहला तरीका USSD कोड और दूसरा तरीका मोबाइल ऐप के द्वारा, आपको जो भी तरीका सरल लगे आप उससे चेक कर सकते है 

तो चलिए जानते हैं कि कौन सा तरीका सबसे पहले है



S.M.S बैलेंस ussd code से कैसे चेक करें

पहले तरीके से अपने एसएमएस पैक की जांच करने के लिए, आपको एक ussd  कोड दिया गया है, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल फोन में डायल करके पता लगा सकते हैं, जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे आपको पता चल जाएगा।

  •  * 123 * 1 #
  •  * 123 * 2 #

तो दोस्तों, ऊपर कुछ कोड दिया गया है ताकि आप अपने Airtel को s.m.s. बैलेंस  की  जांच कर सकते हैं, यह पहला तरीका है जिसमें आप जांच कर सकते हैं

अब जानते हैं कि दूसरा तरीका क्या है



दूसरा तरीका से जांच करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम Airtel Thanks App है, इसे आप अपने Play Store  से डाउनलोड कर सकते हैं।

जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से log in  कर सकते हैं। उसके बाद आपको सामने में ही पूरी जानकरी मिल जाएगी 



तो दोस्तों आज मैंने आपको Airtel में S.M.S बैलेंस कैसे चेक करें,  आपको कौन सा तरीका सरल लगा हमें कमेंट में जरूर बताये 

  • Jio Data Balance Kaise check kare
  • Email Id kaise Banaye

13 thoughts on “Airtel S.M.S Balance कैसे चेक करें”

Leave a Comment