Application for sick leave in hindi

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बीमारी के लिए आवेदन पत्र इसके बारे में बताने वाले हो दोस्तों हमें स्कूल में काफी सारे कामों के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए हमें कहां जाते हैं जिसमें से एक आते हैं बीमारी के लिए आवेदन पत्र लिखने यह इश्क में पूछे जाने वाले आवेदन पत्र में से सबसे ज्यादा पूछे जाना वाला है इसके अलावा अगर आप बीमार पड़ चुके हैं और आप स्कूल जाने में असमर्थ है तो ऐसे में आप अपने आवेदन पत्र किसी व्यक्ति के हाथ भिजवा सकते हैं इसके कारण आपका अटेंडेंस लग जाएगा इस पोस्ट में मैं आपको बीमारी के लिए आवेदन पत्र के बारे में पूरी जानकारी वाला हु

Application for sick leave in hindi
Application for sick leave in hindi

विषय:  बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन 

दिनांक: XX-XX-XXXX

प्रिंसिपल,

(स्कूल का नाम),

Dear Sir/Mam

सनम्र निवेदन है कि कल दोपहर से मुझे बुखार हो चुका है डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुझे कुछ दिनों तक घर में आराम करने की सलाह दी गई है जिसके कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं मैं अपने स्कूल की पढ़ाई अपने मित्रों से कॉपी मांग कर पूरा लूंगा कृपया मुझे 3 दिनों के लिए अवकाश प्रदान करें ताकि मैं जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकूं.

इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

आपका नाम,

वर्ग और अनुभाग

other post :-

Leave a Comment