हेलो दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हो तो दोस्तों अगर आपको भी बैंक से एटीएम कार्ड मिल चुका है और आपको इसके द्वारा पैसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
तो आज किस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप अपने नजदीकी एटीएम में जाकर कैसे आसानी पूर्वक इसमें पैसे निकाल सकते हैं

तो दोस्तों आजकल हर चीज ऑनलाइन होनी चाहिए हो गई है आजकल हर किसी के पास एटीएम है अब आपके पास cash काफी कम हो गया है आपको अगर cash आपातकालीन स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं
हालांकि हर कोई एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया से को नहीं जानता है फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं
एटीएम से पैसे निकालने से पहले सबसे पहले यह जानते हैं कि एटीएम क्या होता है
एटीएम क्या है?
दोस्तों एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग आउटलेट है जो ग्राहकों को बिना बैंक जाए काफी सारे बैंकिंग लेनदेन को पूरा करने में मदद करता है। यह एक स्व-सेवा टर्मिनल है जो ग्राहक को नकद निकालने, खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए जानकारी देता है
ATM se Paise Kaise Nikale | एटीएम से पैसे कैसे निकाले
तो दोस्तों एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको नीचे दी गई step को फॉलो करना होगा उसके बाद आप आप आसानी से इसमें से से पैसे निकाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में
step 1 :एक एटीएम का पता लगाएँ:
सबसे पहले आप अपने आस-पास के एटीएम खोजे । अधिकांश एटीएम बैंकों, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होता हैं।
step 2 : अपना डेबिट कार्ड डालें:
जैसे ही आपको एटीएम कार्ड भेजे हैं आप अपना डेबिट कार्ड इस मशीन में डालें आपका code कुछ इस प्रकार डाले कि वह सामने हो
step 3 : अपना पिन दर्ज करें:
एटीएम कार्ड डालने के बाद आपको 4 अंकों का पिन आने को कहा जा रहा होगा जो आपको बैंक के द्वारा मिला होगा या तो आपने जनरेट किया होगा
step 4: निकासी विकल्प चुनें:
अब आपको सामने में withdraw ऑप्शन आ रहा होगा जिससे आपको सेलेक्ट करना है इसे हिंदी में नगद निकासी भी कहते हैं
step 5: राशि दर्ज करें:
अब आपको इस एटीएम से जितना पैसा निकालने है उसकी राशि दर्ज करें
step 6: लेन-देन की पुष्टि करें:
हम आपको कंफर्म यह पैसे निकालना है पूछा जाएगा और आपको एक रसीद मिलेगी
7: अपना पैसा और कार्ड लें:
अब आपको आपका कार्ड निकालने को कहां जा रहा होगा वह कार्ड को निकाल दे
अब आपको कार्ड और पैसा दोनों को निकालने को कहा जा रहा होगा वह दोनों को निकाल ले
एटीएम से पैसा क्यों नहीं निकल रहा है
तो दोस्तों अगर आप आपको एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है तो उसके उसके काफी सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि अगर आपने pin गलत डाला है या 6 से ज्यादा पर भी डाल चुके हैं तो आपका परिवार ब्लॉक हो सकता है
इसके अलावा आपके अकाउंट में इतना पैसा नहीं है इसके कारण ट्रांजैक्शन फेल हो गया है
इसके अलावा कभी-कभी एटीएम में खराबी होती है जिसके कारण कि पैसा नहीं निकलता है
इसके अलावा आपका पुराना कार्ड है वह बंद हो चुका है और आपको नया कार्ड मिल चुका है इसके कारण भी आपको पैसे नहीं मिलता है
अगर मेरा कार्ड एटीएम में फंस जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपका कार्ड एटीएम में फंस जाता है तो उसे जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश न करें। समस्या की रिपोर्ट करने के लिए तुरंत अपने बैंक की ग्राहक सेवा हेल्पलाइन से संपर्क करें।
एटीएम से मैं अधिकतम कितनी राशि निकाल सकता हूं?
आप एटीएम से अधिकतम कितनी राशि निकाल सकते हैं यह बैंक और आपके खाते के प्रकार पर निर्भर करता है। आम तौर पर, सीमा रुपये से होती है। 10,000 से रु। 40,000 प्रति दिन।
क्या मैं बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकता हूँ?
नहीं, आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते।
क्या एटीएम का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
हां, एटीएम का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। हालाँकि, आपको अपना पिन दर्ज करते समय कीपैड को ढकने और किसी के साथ अपना पिन नहीं बताना चाइये
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले उसके बारे में पूरी जानकारी दी आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद
other post :-
- Sister Ko Birthday Wish Kaise Kare in English
- How are you doing ka reply kya hoga
- Google fauji ko kabu mein kaise karen
- राजपूत को काबू कैसे करें
- cow essay in hindi 10 lines
- Application for sick leave in hindi
- sick leave in hindi
- Goldfish ka Scientific Naam Kya hai