हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस कैसे चेक करें यह बताने वाला हूं दोस्तों अगर आपका अकाउंट किस बैंक में है और आपको अपना बैंक बैलेंस से संबंधित पूरी जानकारी चाहिए तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।
तो दोस्तों पसे तो बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत सारा तरीका होता है जिसमें आप अपने एसएमएस के द्वारा फोन कॉल के द्वारा पासबुक के द्वारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज मैं आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए जानते हैं।
वैसे तो बंगिया ग्रामीण विकास बैंक एक सरकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जो कि पश्चिम बंगाल राज्य में है यह पंजाब नेशनल बैंक द्वारा sponsored है और पुरे पश्चिम बंगाल में बंगिया ग्रामीण विकास बैंक की 587 शाखायें है. इसका हेड ऑफिस बहरामपुर , मुर्शिदाबाद में है।
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर | Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Check Number
तो दोस्तों बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस मिस कॉल के द्वारा चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है।
उसके बाद आपका फोन खुद ब खुद कट हो जाएगा फिर आपको एस एम एस के द्वारा आपके बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
लेकिन यह तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक होगा अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप सबसे पहले बैंक से और अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं उसके बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
Bangiya Gramin Vikash Bank Missed Call Number –
03482224602 (toll-free)
S.m.s. के द्वारा बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस की जानकारी कैसे प्राप्त करें
तो दोस्तों s.m.s. सुविधा द्वारा भी आप बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।
सबसे पहले आपको अपने s.m.s. बॉक्स ओपन करना है उसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस प्रकार कुछ एस एम एस करके दिए गए नंबर पर भेज देना है
“SET<AccountNumber>” टाइप करने के बाद 03482224602 इस नंबर पर भेज दीजिए।
Bangiya Gramin Vikash Bank बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
तो दोस्तों इसके अलावा अगर आपको अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन करके सब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
03242254550
03222274529
03325241748
03252 224 921
Bangiya Gramin Vikash Bank Head Office Address –
दोस्तों अगर आप अपने पत्र के माध्यम से कुछ सिखा दिया फिर सुझाव करना चाहते हैं तो इसके मुख्य ब्रांच का एड्रेस यह है।
Bangiya Gramin Vikash Bank,
Head Office: Chuanpur, NH-34
P.O.-Chaltia, Berhampore,
Dist.-Murshidabad, Pin-742 101,
West Bengal
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
दोस्तों इसमें घर से मोबाइल बैलेंस की जानकारी के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक के खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं आपको अगर नहीं पता चल पा रहा है कि अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करना है तो आप बैंक जाए और इससे संबंधित पूरी जानकारी बताएं मुझे फिर वह आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड कर देंगे।
अन्य पोस्ट :-