हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें यह बताने वाला हूं दोस्तों यह राजस्थान की प्रमुख ग्रामीण बैंक है जिनकी शाखाएं पूरे राज्य में फैली हुई है इस बैंक का हेड ऑफिस अजमेर राजस्थान में है अगर आपका अकाउंट इस बैंक में है तो आप अपने घर से ही इसका बैलेंस चेक कर सकते हैं आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
दोस्तों नीचे दिया गया नंबर से आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना है फिर यह कॉल कुछ सेकंड बाद खुद कट जाएगा फिर आपके इसी मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा जिसमें आपको आपके बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी पर अगर आपका यह नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले बैंक जाए और अपना नंबर रजिस्टर्ड कराएं उसके बाद आप मिस कॉल की जरिए अपना बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे
BRKGB मिस्ड कॉल नंबर – 8880094411
एसएमएस द्वारा बैंक बैलेंस कैसे जाने
तो दोस्तों इसके अलावा sms सुविधा भी चालू है आप s.m.s. के द्वारा अपना अकाउंट की बैलेंस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको BAL लिखकर कस्टमर आईडी पिन लिखना है फिर अकाउंट नंबर लिखना है फिर आप को नीचे दिए गए नंबर मैसेज कर देना है फिर आपको कुछ मिनटों के अंदर बैंक तरफ से मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको आपका अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा
[ BAL 1234 1234567890 ] send to 180030009975
अन्य पढ़े :