BSNL का net Balance कैसे check करे

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Bsnl का नेट बैलेंस कैसे चेक करें आप इस पोस्ट को पढ़कर 100%  आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे


BSNL एक ऐसी कंपनी है जिसका संचालन भारत सरकार के पास है ,यह सभी कंपनियों से इनके प्लान सस्ते होते हैं 



अभी फिलहाल में ही इसके बहुत सारे नए प्लान आए हैं जिसमें आपको और भी कम कीमत में बहुत सारा Net मिल जाएगा

पहले जब jio नहीं आया था तब हमें इंटरनेट चलाने के लिए बहुत पैसे देने पड़ते थे क्योंकि उस टाइम नेट बहुत महंगा हुआ करता था 

हमें 250 रुपए में 1GB डाटा मिला करता था ,पर उस टाइम भी बीएसएनएल यह डाटा सस्ते में दिया करता था

और आज भी यह कंपनी का प्लान बाकी कंपनियों से सस्ता होता है तो अब जानते हैं कि इसमें नेट बैलेंस कैसे चेक किया जा सकता है

BSNL का Net Balance कैसे check करे

BSNL का नेट बैलेंस चेक करने के लिए कुछ Ussd codes दी गई है जिसे आप डायल करके पता कर सकते हैं

बीएसएनएल नेट बैलेंस चेक 2G/ 3G/ 4G

*123*10#
*123*16#

इसके अलावा आप BSNL की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको एक ही एप में सभी चीजों की जानकारी एक साथ मिल जाएगी आप इस ऐप को यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

Step1 सबसे पहले अपना app डाउनलोड करे

Step 2 उसके बाद अपना BSNL मोबाइल नंबर डाल जिसमे आपका OTP आएगा

Step 3   उसके बाद myplan में जाए फिर यहाँ से आपका data बैलेंस दिख जाएगा



तो यह थी दोस्तों बीएसएनल का नेट बैलेंस चेक करने का तरीका इसके अलावा और भी कुछ ऐसे ussd कोड से जो आपकी बहुत काम आएंगे जो कि कुछ ही यह है

 *123#   BSNL Balance and validity details
 *123*1#  Local SMS check
 *123*2#   National SMS balance check
 *123*5#   Network Call balance
 *123*6#    Local network call
 *123*8#    Night GPRS pack check
 *123*9#      video Call balance enquiry
 *123*10#    GPRS data balance check

यह सभी कोड्स आपके बहुत कम आएंगे अगर आपके पास एक bsnl का sim है तो




6 thoughts on “BSNL का net Balance कैसे check करे”

Leave a Comment