हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपना बैलेंस जरूर पता कर पाएंगे
जब से jio लांच हुआ है तब से हम जिओ में ही अपना रिचार्ज करवाते हैं हम अपने दूसरे सिम मैं बिल्कुल बैलेंस नहीं रखते हैं
पर ट्राई के नए नियम के अनुसार आपको हर महीने सिम को चालू रखने के लिए कुछ अमाउंट में पैसे डाल लेने की जरूरत है
जिसमें आपको idea airtel में 49 रुपए का पैक डालता है इसके अलावा आपको bsnl में भी ₹52 में सबसे कम कीमत वाला रिचार्ज मिल जाता है जिसमें आपको बैलेंस भी मिलता है
पर आप उस बैलेंस को नहीं देख पा रहे हैं ,कि आपके में कितना पैसा बचा हुआ है तो आज मैं आपको कुछ ussd code बताने वाला हूं जिसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं
इसके अलावा और भी कुछ ऐसे ussd code बताने वाला हूं जिसमें आप सभी चीजें चेक कर सकते है
Bsnl sim का balance कैसे चेक करें
तो दोस्तों बैलेंस चेक करने के 2 तरीके है यह तो आप यूएसएसडी कोड डायल के अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं
और दूसरा है android app का तरीका, अगर आपके पास एक स्मार्टफोन नहीं है तो आप कोड डायल करके देख सकते हैं यह code इस प्रकार है
BSNL Main Balance Check, USSD Code– *123#
इसके अलावा आप एंड्रॉयड ऐप की मदद से भी इसे चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको बीएसएनएल की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है जिसे आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें log in करने की जरूरत है फिर आपको my प्लान में जाकर सभी चीजें एक ही साथ दिख जाएगी
इसके अलावा bsnl के कुछ ussd code है जो आपके काम आएंगे
- bsnl balance check number *123#
- bsnl minute balance check ussd code *123*2#
- Local SMS check – *123*1#
- National SMS balance check – *123*2#
- Network Call balance – *123*5#
- Local network call – *123*6#
- Night GPRS pack check – *123*8#
- video Call balance enquiry – *123*9#
- GPRS data balance check – *123*10#
तो दोस्तो आज आपने जाना कि BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें आपको यह पोस्ट कैसे लगी हमे कमेंट में जरूर बताएं
अच्छा लगा