हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ आरटीओ नंबर के बारे में बताने वाला हो तो उसको अगर आप भी छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं और आप आरटीओ से संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में ना उसी से संबंधित जानकारी देने वाला हूं।
दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि अलग जिल का एक अलग आरटीओ कोड होता है जैसे कि रायपुर का CG04 है इसके अलावा धमतरी का जीरो फाइव है उसी तरह दुर्ग का 07 है इसी तरह और भी छत्तीसगढ़ में जिले हैं जिसका आरटीओ नंबर अलग-अलग प्रकार का होता है आज की इस पोस्ट में मैं आपको छत्तीसगढ़ के जितने भी आरटीओ नंबर है सभी के बारे में बताने वाला हूं।
आरटीओ नंबर क्या है – (what is rto number)
इससे पहले यह जान लेते हैं कि आरटीओ क्या है आरटीओ जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन द्वारा प्रदान की गई नंबर है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि यह गाड़ी किस राज्य के कौन से जिले का है उसके बाद आप का गाड़ी का नंबर आता है।
जैसे कि सबसे पहले गाड़ी के नंबर प्लेट में हमें मान लेते हैं CG लिखा है उसके बाद 04 लिखा है तो इससे हमें यह पता चलता है कि सीजी यानी कि छत्तीसगढ़ और 04 यानी कि यह रायपुर की गाड़ी है इसी प्रकार सभी राज्य का और सभी जिला का अलग-अलग आरटीओ नंबर होता है।
छत्तीसगढ़ आरटीओ नम्बर chhattisgarh rto code all district list
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए लोकल अप आरटीओ नंबर उपलब्ध है लेकिन इसमें 1 से लेकर 3 तक राज्य शासन के लिए नंबर निर्धारित की गई है।
CG01 – Government of chhattisgarh
CG02 – Government of chhattisgarh
CG03 – Government of chhattisgarh
CG04 – Raipur (रायपुर)
CG05 – Dhamtari (धमतरी)
CG06 – Mahasamund (महासमुंद)
CG07 – Durg (दुर्ग)
CG08 – Rajnandgaon (राजनांदगांव)
CG09 – Kawardha (कवर्धा)
CG10 – Bilaspur (बिलासपुर)
CG11 – Janjgir champa (जांजगीर चांपा)
CG12 – Korba (कोरबा)
CG13 – Raigarh (रायगढ़)
CG14 – Jashpur (जशपुर)
CG15 – Saraguja (सरगुजा)
CG16 – Koriya (कोरिया)
CG17 – Jagadalapur (जगदलपुर)
CG18 – Dantevada (दंतेवाड़ा)
CG19 – Kanker (कांकेर)
CG20 – Bijapur (बीजापुर)
CG21 – Narayanpur (नारायणपुर)
CG22 – Baloda bazar (बलोदा बाजार)
CG23 – Gariaband (गरियाबंद)
CG24 – Balod (बालोद)
CG25 – Bemetara (बेमेतरा)
CG26 – Sukma (सुकमा)
CG27 – Kondagaon (कोंडागांव)
CG28 – Mungeli (मुंगेली)
CG29 – Surajpur (सूरजपुर)
CG30 – Balrampur (बलरामपुर)
गाड़ी नम्बर से पता करे गाड़ी की जानकारी – (cg rto vehicle information) vehicle owner search by registration number in Hindi
दोस्तों गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें यह अगर आप जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमने एक अलग से पोस्ट बना रखी है जिसमें हमने फुल डिटेल में आपको बताया है कि यह कैसे चेक किया जाता है इसके अलावा शार्ट में हम आपको यह भी बता देते हैं।
तो दोस्तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से आरटीओ व्हीकल ऐप को डाउनलोड करना है उसके बाद आप जिस भी गाड़ी का चालान या फिर उस गाड़ी की डिटेल जानना चाहते हैं आपको इसमें उसका नंबर डालना है फिर आपको उस गाड़ी से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अन्य पोस्ट :-
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे