एक साल में कितने दिन होते है – Ek Sal Mein Kitne Din Hote Hain

हेलो दोस्तों आज की सपोर्ट में मैं आपको 1 साल में कितने दिन होते हैं यह बताने वाला हूं दोस्तों अक्सर यह सवाल इस स्कूल में जरूर पूछा जाता है और बच्चे इसे जानते नहीं है 


तो दोस्तों 1 साल में 365 दिन होते हैं पर अगर लीप ईयर होता है तो एक लीप ईयर में 366 दिन होते हैं मतलब यह होता है कि अगर फरवरी माह में 29 दिन होते हैं तो उसे लीप ईयर कहा जाता है



वैसे तो लीप ईयर 4 सालों में एक बार आता है तब वह साल 366 दिन का होता है पर आमतौर पर यह 365 दिन का ही होता है 

यह सवाल अक्सर पहली या फिर दूसरी की छात्रों की पुस्तक में जरूर आता है इस प्रकार के क्वेश्चन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये 


Leave a Comment