Email Id Kaise Banaye – अपने मोबाइल से बनाये

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Email Id Kaise Banaye  आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना जीमेल अकाउंट बना लेंगे 

आजकल हर किसी के पास एक बढ़िया मोबाइल होता है जिसमें वह तरह तरह के गेम ऐप्स डाउनलोड करना चाहता है 


यह सभी चीजें आपको एक ही जगह प्ले स्टोर में मिल जाती है पर आपको प्ले स्टोर से गेम और एप्स डाउनलोड करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है

अब आपके पास है नहीं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना ईमेल आईडी बना लेंगे

और इसके अलावा अगर आप किसी को फोटो सेंड करते हैं वह व्हाट्सएप में तो वह व्हाट्सएप में फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है 

पर आप इसे जीमेल द्वारा सेंड करते हैं तो उस फोटो की क्वालिटी बरकरार रहती है इसके लिए भी आप गूगल आईडी बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते है

Mobile से Email id Kaise Banaye 

तो दोस्तों आईडी बनाने के लिए आप यहां तो इसे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं और चाहे तो आप ही से अपने कंप्यूटर से भी बना सकते हैं 

पर अक्सर लोगों के पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं होता अधिकतर लोगों के पास मोबाइल ही होता है तो आज मैं आपको मोबाइल Email Id Kaise Banaye बताने वाला हूं

तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने एप्स भेजें आपको कहीं ना कहीं जीमेल वाला ऐप दिख रहा होगा उसे ओपन कर लीजिए

Step 1 :-  सबसे पहले आपको अपना gmail app को open करना है  उसके बाद आपके सामने Add email address का ऑप्शन आ रहा होगा उसमे जाना है  

फिर आपके सामने एक नया  page ओपन हुआ होगा  जिसमें आपको नीचे में  create Account लिखा आ रहा होगा उसमे जाना है 

Step 2 :- दोस्तो फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ होगा जिसमें आपको पहले कॉलम में अपना नाम डालना है 

और दूसरे कॉलम में अपना surname डालना है फिर आप नीचे एक बार फिर next के बटन में click कर देना है 

Step 3 :- फिर दोस्तो आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन हुआ होगा जिसमें आपको अपना जन्म की तारीख डालना है  

और उसके नीचे में आपको अपना Gender डालना है  फिर आपको फिर से नीचे में next के बटन में click कर देना है

Step 4 :- उसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन हुआ होगा उसमे आपको अपना ईमेल किस प्रकार रखना है यह चुनना है  आपके  सामने आपके नाम के 2 या 3 प्रकार आये होंगे जो कि इस प्रकार है

  • mpansari672@gmail.com
  • pansarimukesh705@gmail.com

आपको यह दोनों में से जो भी अच्छा लगे ( सरल लगे ) उससे चुन लेना है और उसे किस copy में लिख कर रख लेना है  क्यो की यह बाद में आपके काम आएगा अगर आप अपना email id भूल गए तो  फिर चुनने के बाद फिर से आपको next के बटन में क्लिक कर देना

step 5 :- दोस्तो फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ होगा  जिसमे आपको अपना password डालना है 

पहले कॉलम में आपको अपना पासवर्ड डालना है फिर दूसरे कॉलम में आपको फिर से वही पासवर्ड को रिपीट करना है उसके बाद आपको फिर से next के बटन मे click कर देना है

Step 6 :- अब आपके फिर एक नया पेज ओपन हुआ होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जा रहा होगा जिसे आप चाहे तो डाल सकते हैं

पर मेरी माने तो आप अपना मोबाइल नंबर जरूर डालें क्योंकि अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं  तो आप अपने मोबाइल नंबर से फिर से अपना ईमेल आईडी ओपन कर सकते हैं

आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा और उस ओटीपी को आपको इसमें डाल देना है फिर आप का ईमेल आईडी बनकर तैयार हो जाएगा

अपना Email id कैसे open करे 

तो दोस्तों अपनी ईमेल आईडी ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल वाले साइड में जाना है या तो आप अपने मोबाइल ऐप में भी जा सकते हैं

उसके बाद आपको साइन इन का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें जाना है फिर पहले कॉलम में आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है जो आप अभी बनाए हैं उसे लिख कर रखे हैं उसे डालना है 

और दूसरे कॉलम में आपको अपना पासवर्ड डालना है और फिर लॉगइन के बटन में क्लिक कर देना है अब आपका ईमेल आईडी ओपन हो जाएगा

आज आपने जाना 

तो दोस्तों आज आपने जाना की Email Id Kaise Banaye  इस पोस्ट को पढ़कर आप अपना Play Store id  जरूर बना लिया होंगे  और प्ले स्टोर से एप और गेम जरूर डाउनलोड कर पाए होंगे आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.


other post :-

Paytm Account कैसे बनाये 

Leave a Comment