Free Dish Par Sony Sab Channel Kaise Laye | फ्री डिश पर सोनी सब चैनल कैसे लाएं?

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको डीडी फ्री डिश पर सोनी सब चैनल कैसे लाए यह बताने वाला हूं दोस्तों अगर आपके घर में डीडी फ्री डिश लगा है और उस डीडी फ्री डिश में आप सब चैनल लाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हु।


दोस्तो वैसे तो 1 अप्रैल 2022 से डीडी फ्री डिश पर काफी सारी चैनल न्यू जुड़े है और काफी सारे चैनल हटाए गए है तो आज मैं आपको वह कौन कौन से ने चैनल आए है इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हु।


Free Dish Par Sony Sab Channel Kaise Laye | फ्री डिश पर सोनी सब चैनल कैसे लाएं?

दोस्तों अक्सर आपने यूट्यूब पर यह वीडियो देखा होगा कि डीडी फ्री डिश पर सोनी सब चैनल कैसे लाएं लेकिन दोस्तो यह सभी वीडियो fake होती है आपको इसमें जो भी फ्रीक्वेंसी सेटिंग बताया जाता है असल में यह सभी काम नही करता है क्योंकि अगर आपके चैनल में डीडी फ्री डिश आएगा तो वह सरकार द्वारा ऑफिशियल निकाला जाएगा तभी यह आपको आपकी डी डी को भी सेटअप बॉक्स में दिखेगा।

फिर भी अगर आप नीचे बता दिए क्या तरीके से स्कैन करेंगे तो आपकी डीडी फ्री डिश पर हो सकता है मैं चैनल आ जाए।


डीडी फ्री डिश में नए चैनल ऐड करने के लिए AUTOSCAN कैसे करें

  • दोस्तो सबसे पहले अपना रिमोट में मेनू बटन दबाएं उसके साथ आपके सामने मिलूं वाला ऑप्शन ओपन हो जाएगा
  • उसके बाद आपको Edit Program वाला ऑप्शन आ रहा होगा जिसमें आपको OK का बटन पर क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने एक New Menu open हुआ होगा जिसमें आपको Delete All Program का ऑप्शन दिख रहा होगा जिससे आपको ओके करना होगा
  • उसके बाद आपकी पुरानी चैनल पूरे हट जाएंगे पर घबराए नहीं मैं आपको आगे बताने वाला हूं
  • अब new चैनल लाने के लिए आपको सबसे पहले मीनू के बटन में क्लिक करना है फिर आपको नीचे में Program Setup का ऑप्शन आ रहा होगा जिस्म के अंदर आप जाएंगे तो आपको Auto Scan में ओके कर देना है
  • फिर आपका डीडी फ्री डिश स्कैन होना चालू हो जाएगा जिसमें आपको और भी बहुत सारे नए नए चैनल प्राप्त हो जाएंगे
तो दोस्तों इस स्कैन की जरिया अपने चैनल चला सकते हैं पर आपको पैड चैनल इसमें नहीं देखने को मिलेंगे आप समय-समय पर इस सेटिंग को करते रहिए आप के सेटअप बॉक्स में नए नए चैनल जुड़ते जाएंगे।

अन्य पोस्ट :-


Leave a Comment