Gadi Number Se Malik Ka Nam Pata Kare (3 तरीके से )

Hello dosto आज मैं आपको बताने वाला हु की gadi ke number se malik ka naam pata कैसे निकाल सकते है 

प के साथ व आपके परिवार के साथ कभी कोई ऐसा हादसा हुआ होगा जिससे वह आपको कुछ नुकसान पहुचकर भाग गया होगा

पर आपने उस गाड़ी का नंबर देख लिया होगा पर आप यह पता करना चाह रहे हैं कि वह gadi किसके नाम पर है तब आप सोचते होंगे कि gadi ke number se malik ka nam pata kaise kare


अगर यह आपको पता चल जाए तो आप उस gadi के malik तक पहुच सकते है तब आप अपनी गाड़ी कि नुकसान की भरपाई मांग सकते हैं या तो उसे कानून के हवाले कर सकते हैं

Gadi ke number se mailk ka naam pata kare

इसके अलावा यह तब काम आता है जब आप एक नई गाड़ी लेने जा रहे हैं आपको यह पता करना जरूरी हो जाता है की वह गाड़ी किसके नाम पर है जो बेचने वाले हैं

उसी के नाम पर है उसके पिता के नाम पर है या वह किसी धोखे से आपको गाड़ी बेच रहा है ऐसे में आपको गाड़ी किसके नाम पर है यह पता करना बहुत जरूरी हो जाता है

इन सभी स्थिति में आपको गाड़ी के मालिक का नाम उसका पता जरूर जाना चाहिए इसके लिए हमने आपको 3 तरीके बताएं हैं जिससे आप गाड़ी के मालिक का नाम व पता जान सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह 3 तरीके कौन-कौन से हैं

1. Gadi Number Check karne vala app

तो दोस्तों अगर आपके पास एक smartphone है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है जिससे कि आप किसी का भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता लगा सकते हैं 

इस App को आप सीधे अपने Play store से download कर सकते हैं इस App का नाम है mparivahan app इस app को आप download कर लीजिए


Step 1


तो दोस्तों जैसे ही mparivahan app download हो जाएगी उसी app को open कर ले आप जैसे ही open करेंगे आपके सामने Rc और dl दो प्रकार के ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको rc वाले ऑप्शन पर जाना है


Step2


तो दोस्तों जैसे ही आप rc वाले ऑप्शन पर जाओगे आपको अपनी गाड़ी का नंबर डालना है और search कर देना है यह गाड़ी का नंबर आप पूरा डालें तभी आपको गाड़ी की जानकारी प्राप्त होगा

step 3


तो दोस्तों उसके सामने आप को दिख रहा होगा कि उस gadi की पूरी डिटेल आ गई है वह गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है


उस गाड़ी का 
insurance है या नहीं उस गाड़ी का फिटनेस कब तक का है उस गाड़ी के मालिक का पता कहां है वह गाड़ी में अब तक कोई चालान लगा है या नहीं वह चालान पड़ चुका है या नहीं

तो दोस्तों इस app द्वारा आप को व सभी जानकारी प्राप्त होगी जो आप जानना चाहते हैं अगर आप पुरानी गाड़ी खरीद रहे तो यह इसके लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि आजकल ई चालान निकल गया है

यह सीधे गाड़ी मालिक घर में आती है वह बिना बटाए अगर आपको भेजता है तो वह चलाना आप को बताना पड़ेगा इसलिए आप इस app के जरिए देख सकते हैं

कि आपका चालान पता है या नहीं अगर नहीं बट है तो आप गाड़ी के मालिक को पहले चालान पटाने को कहिए उसके बाद ही गाड़ी लीजिए

2. Sms भेजकर गाड़ी के मालिक का नाम पता कैसे जाने

तो दोस्तो सबसे पहले तरीका में मैंने आपको बताया कि android.app से गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाया जा सकता है अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है 

तो आप s.m.s. द्वारा भी पता लगा सकते हैं इसके लिए आप SMS box में type कीजिये
VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER
Example- VAHAN CG00NN1234

उसके बाद आप इस नंबर पर sand कर दीजिए 7738299899 फिर थोड़ी ही देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर फिर से रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आपको गाड़ी की पूरी जानकारी मिल जाएगी

इसके लिए आपको sms charge 1.50 rs  से 2 rs के बीच में चार्ज लगेगा जो कि आपके मेन बैलेंस कट होगा

Website के द्वारा गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाए

तो दोस्तों वेबसाइट से गाड़ी के मालिक का पता लगाने के लिए आपको mparivahan की वेबसाइट में जाना पड़ेगा

आपको इसी प्रकार इसमें भी अपनी डिटेल्स भरनी होगी आपको परिवहन Status में जाने के बाद आप जैसे ही नीचे जाएंगे आपकोrc status का ऑप्शन आ रहा होगा आपको उसमें क्लिक करना है

फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको गाड़ी का पूरा नंबर डालना है उसके बाद आप कुछ सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा

फिर कुछ सेकंड में सर्च हो जाएगा फिर आपको आपकी गाड़ी की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी यह विधि आप अपने कंप्यूटर से कर सकते हैं अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप मोबाइल एप के द्वारा आसानी से कर सकते हैं

conclusion

तो दोस्तों आज आपने सीखा की gadi ke number se malik ka naam pata kare यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं 

अगर आपको मुझसे कुछ प्रश्न पूछना है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं या तो इस कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके क्वेश्चन का जरूर जवाब देंगे

Leave a Comment