HDFC Bank ATM Debit Card कैसे Block करे

हेलो दोस्तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि HDFC बैंक का एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें तो दोस्तों अगर आपका ATM कार्ड गुम हो गया है तो जल्द से जल्द से ब्लॉक करें ताकि आपके पैसे बच सके अगर कोई आपका कार्ड का गलत यूज कर लेते तो आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाले जा सकते हैं

ऐसे में आप सबसे पहले अपने ATM कार्ड को ब्लॉक कराए, 


HDFC ATM Card Block Kaise Kare 

आज मैं आपको तीन ऐसे तरीके बताऊंगा जो आप अपनी सुविधा अनुसार एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं यह तरीका कौन कौन सा है

 सबसे पहले तरीका आता है नेट बैंकिंग का अगर आपने net banking यूज करते हैं तो यह तरीका आपके लिए अच्छा है अगर नहीं करते हैं तो आप दो और तरीके पर जा सकते हैं

Net Banking से Atm कार्ड कैसे Block करे

  • सबसे पहले आपको अपने HDFC के Net Banking में Login करना है।
  • फिर उसके बाद आपको Main Menu में Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने Debit Card के नीचे Request के आप्शन आ रहा होगा उसमे क्लिक करना है 
  • फिर आपको डेबिट कार्ड Hotlisting पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपका नया पेज ओपन हुआ होगा गया जिसमें आपको आपकी डेबिट कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी। जो आपके अकाउंट के साथ लिंक है।
  • फिर आप जिस भी कार्ड को block और hotlist करना चाहते है उसे सलेक्ट करे।
  • फिर आपसे सवाल पूछा जाएगा कि आप इस कार्ड को क्यों बंद करना है  उसका जब लिख दीजिये फिर यह हो जाएगा।

Custmer Care Call करके atm कार्ड Block कैसे करे

तो दोस्तों कस्टमर केयर से बात करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आपको अपने राज्य के हिसाब से कस्टमर केयर से बात करनी होगी 

आप जिस भी शहर में रहते हैं उस शहर के कस्टमर केयर से बात करें आप को इसका नंबर आपके एटीएम कार्ड वाले लिफाफे में मिल जाएगा जिसमें फोन लगाकर ब्लॉक करवा सकते हैं

Bank जाकर Block करवाये

तो दोस्तों तीसरा रास्ता यह है कि आप अपने संबंधित बैंक की ब्रांच में जाकर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं आपको वहां जाकर अपने एटीएम कार्ड की गुम होने की जानकारी देनी पड़ेगी

 फिर आपका कार्ड block कर देंगे और आप फिर नया कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं

8 thoughts on “HDFC Bank ATM Debit Card कैसे Block करे”

Leave a Comment