HDFC Bank का Mobile Number कैसे चेंज करे

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एचडीएफसी बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें यह बताने वाला हूं वैसे तो आप अपना मोबाइल नंबर चेंज है 3 तरीके से चेंज सकते हैं 


पहला तरीका नेट बैंकिंग के द्वारा दूसरा तरीका आप खुद बैंक में जाकर चेंज कर सकते हैं और तीसरा तरीका atm द्वारा आज मैं आपको यह सभी तरीका बताने वाला हूं



Net Banking से अपना HDFC बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे

  • तो दोस्तो इसे चेंज करने ले लिए सबसे पहले आपका नेट बैंकिंग on होना  चाहिए तभी यह चेंज हो पायेगा
  •  सबसे पहले  आप अपना HDFC Net Banking में लॉग इन कर लीजिए।
  • उसके बाद आपको update Email ID और Landline number पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आपके सामने Register mobile number वाला ऑप्शन आ रहा उसमे जाना है 
  • फिर आप जो  भी नंबर बदलना चाहते है उसे लिखे फिर एक बार फिर से उस नंबर को लिखे 
  • फिर आपके पुराने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP  आएगा । फिर आप इसे डाल दे
  • अब आपका मोबाइल नंबर 24 घंटो के अंदर चेंज हो जाएगा 



Atm से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

  • तो दोस्तो सबसे पहले आप अपने  HDFC ATM में जाकर में डेबिट कार्ड डालें ।
  • उसके बाद अपने अनुसार भाषा सलेक्ट करें 
  • फिर आप ‘Main Menu’ Option पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आ रहे होंगे जिसमे आपको More Options ’पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपकोअपडेट Register mobile number को सलेक्ट करना है।
  • अब इसमें अपना नया Mobile number  डाले उसी Mobile Number को फिर से दर्ज करके कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • अब आपका एटीएम पिन इंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • अब आपका HDFC Bank Account Register Mobile Number Change हो जायेगा



Bank से नंबर चेंज करे  (100% )

  • दोस्तो सबसे पहले अपने ब्रांच जाए और उन्हें मोबाइल नंबर चेंज करने वाला फॉर्म मांगे ।
  • उसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर और नया मोबाइल नंबर से संबंधित पूरी जानकारी डाल दीजिए।
  • आपकी फॉर्म सबमिट करते ही एक-दो दिन वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा

तो दोस्तों इस प्रकार इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि HDFC bank का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें आपको यह पोस्ट कैसी लगे हमें कमेंट में जरूर बताएं



25 thoughts on “HDFC Bank का Mobile Number कैसे चेंज करे”

Leave a Comment