परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र – Congratulation Letter For Passing An Exam

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अपने दोस्त को परीक्षा में पास होने पर बधाई पत्र कैसे लिखे यह बताने वाला हूं दोस्तों यह पत्र आपको स्कूल की परीक्षाओं में लिखने को मिल जाता है आज किस पोस्ट में इस पत्र का प्रारूप लेकर आया हूं जो आपकी समझ में आ जाएगा

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र – Congratulation Letter For Passing An Exam 

                                            डब्ल्यू आर एस                                                         कॉलोनी
                                            18/102 रायपुर
                                            दिनांक 5 मार्च 2020

प्रिय मित्र सोनू 
        स्नेह अभिवादन,
       



                                   तुम्हारा भेजोगे पत्र आज ही प्राप्त हुआ मुझे यह पढ़ कर बहुत खुशी हुई कि तुम इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए इसके लिए मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं
                

                सोनू अब तुम्हारे आगे का क्या विचार है ? स्कूल की शुरुआत से ही तुम्हारे सामने बहुत सारी समस्याएं आ जाएगी क्योंकि तुम आप कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले हो और तुम्हें कौन सा विषय ले, यह नहीं सूज रहा होगा यू तो प्रत्येक विद्यार्थी की इच्छा विज्ञान विषय लेने की होती है तथा प्रत्येक व्यक्ति भविष्य में डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहता है 


इसके अलावा कॉमर्स लेने वाले छात्र 11वीं में आते ही सीए. या सीएस. बनने का सपना देखने लगते हैं परंतु तुम्हें बताऊं, क्या इनकी सपने पूरे हो पाते हैं ? निश्चित ही नहीं। 

मेरा सुझाव है कि तुम व्यवसायिक पाठ्यक्रम अपनाओ मुझे मालूम है कि तुम्हारे विश्वविद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था है तुम्हारे लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम ही अधिक उपयोगी है 

इससे तुम भविष्य में नौकरी के अलावा स्वयं का व्यवसाय भी आरंभ कर सकोगे इससे तुम्हें नया ज्ञान तो प्राप्त होगा ही तुम्हारे मन में आत्मविश्वास का संचार भी होगा आशा है अपने गुरुजनों और माता-पिता से परामर्श लेकर तुम सही निर्णय लेने में विलंब नहीं करोगे



शेष कुशल है। घर पर बड़ों को प्रणाम कहना ।पत्र मिलते ही शीघ्र उत्तर देना।

                                                       तुम्हारा मित्र 
                                                       राकेश 



other post :-


Leave a Comment