हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Paytm Account कैसे बनाये आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना अकाउंट जरूर बना लेंगे और लोगों को पैसे शेयर कर पाएंगे और खुद ले पाएंगे
दोस्तों आजकल पेटीएम का चलन बहुत बढ़ गया है आजकल हम कहीं भी जाए हमें पेटीएम का क्यूआर कोड जरूर दिख जाता है चाहे वह छोटा सा पान का ठेला हो या फिर कोई बड़ी दुकान हो
सभी जगहों में paytm उपलब्ध हो चुका है इसके साथ साथ हमें पेट्रोल पंप गैस बुकिंग टीवी रिचार्ज करना बिजली बिल भरना यह सब चीजें भी पेटीएम से ही संभव हो पाया है
पर क्या आपको पेटीएम अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आज हम आपको सिखा देंगे इसमें आपको आपका वॉलेट को एक्टिवेट करना बताएंगे तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं
Paytm Account कैसे बनाये पूरी जानकारी
सबसे पहले इसमें id बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से paytm app को download करना होगा तो आप सबसे पहले उसे डाउनलोड कर लीजिए
अगर आपको नही पता है की playstore की id कैसे बनाते है तो आप यहाँ से जान सकते है
Play Store Ki Id Kaise Banate Hai
Step 1 paytm aap download करे
तो दोस्तों सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसे आप डाउनलोड कर लीजिए
step 2 paytm app open करे
जैसे ही आपका ऐप डाउनलोड हो जाए उसके बाद ओपन करे
step 3 Long in करे
उसके बाद आपको ऊपर में लॉगिन का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें आपको click करना है
step 4 Create a new account में click करे
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको Create a new account में जाना है
step 5 अपना mobile नंबर डाले
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो भी आप नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं फिर आप Proceed Securely में आपको click करना है
Step 5 otp डाले
उसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर इसमें डाला होगा उस मोबाइल नंबर पर आपकी ओटीपी आएगा उस ओटीपी को इस में डालना है फिर कंफर्म के बटन में क्लिक कर देना है
Step 6 अपना बैंक एकाउंट वाला sim सेलेक्ट करें
उसके बाद आपकी जो भी मोबाइल नंबर में आपका बैंक अकाउंट लिंक है उसे अगर आप सेलेक्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं
तो दोस्तों उसके बाद आपका पेटीएम अकाउंट बन चुका है उसके बाद आप कहीं से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि आपके पेटीएम वॉलेट में आएगा
अगर आप अपना बैंक अकाउंट को कंफर्म करना चाहते हैं तो नजदीकी केवाईसी सेंटर में जाकर अपना केवाईसी करा सकते हैं
आज आपने जाना
तो दोस्तों आज आपने जाना कि Paytm Account कैसे बनाये आपको यह post कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
thanks for sharing this valuable content with us.
if you are looking for anime and indian cartoon the visit my site toonclub india
Aapne Bahut Acchi jankari Hamare Sath Sanjha Ki Hai. Thanks For Shering Good Information with US