RMBG बैंक का Account घर बैठे कैसे खोले | How To Open RMGB Account At Home

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलना के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप भी राजस्थान क्षेत्र में रहते हैं और आपके आसपास RMBG बैंक की शाखा है और आप नजदीक होने के कारण इसमें अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।

 

तो दोस्तों किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज और कुछ जानकारियों की आवश्यकता होती है यह क्या क्या है आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित जानकारी देने वाला हूं उसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसका खाता खुलवा सकते हैं ।

 

 

इसके अलावा इस बैंक का ऑनलाइन ऐप भी मौजूद है जिसमें आप घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते हैं चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है

 

 

Rajasthan Marudhara Gramin Bank मे Online खातो के प्रकार 

दोस्तों अगर आप इससे बैंक के अंदर खाता खुलवाने जा रहे हैं तो आपको कौन सा खाता खुलवाना है यह आपको बैंक में पूछा जाएगा तो आप यह निश्चित कर ले कि कौन सा खुलवाना है अगर आप अपने ऐप के जरिए खाता खोलने जा रहे हैं तो आपको दो प्रकार का खाता मिलते हैं पहला Insta Saving Account और दूसरा Digital Saving Account
 
चलिए जानते हैं कि यह दोनों में क्या अंतर होता है
 
Insta Saving Account –  दोस्तों इंस्टा सेविंग अकाउंट आपका सामान्य बैंक अकाउंट होता है इसे आप ऑनलाइन ऐप की मदद से खोल सकते हैं आपको में खाता खोलते समय आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी की जरूरत पढ़ती है उसके बाद आप अपने अकाउंट को परमानेंट करानेेे के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में  जाए और आधार कार्ड पैन कार्ड जमा करें जमा फिर आपको पासबुक और डेबिट कार्डड दे दिया जाएगा।
 
 

 

Digital Saving Account – दोस्तों यह अकाउंट आपके मोबाइल से ही तुरंत खुल जाएगा लेकिन इस अकाउंट में आपको बैलेंस की लिमिट होती है आप इस अकाउंट को बैंक में जाकर परमानेंट करा सकते हैं फिर आप चाहेे जितना पैसााा जमा करें वह निकाल सकते हैं।

Rajasthan Marudhara Gramin Bank मे खाता खुलवाने के जरूरी दस्तावेज़ 

दोस्तों आप इस बैंक में खाता खुलवाने जा रहे हो या फिर और भी कोई भी बैंक में खाता खुलवाने जा रहे हो आपको कुछ जरूरी ऐसे दस्तावेज लगेंगे ही इसकी लिस्ट इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • भामाशाह 

 

 

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले ( घर से )

दोस्तों अब राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का अकाउंट अपने घर से ही खोल सकते हैं इसे खोलने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी उसके बाद आप इसका फायदा उठा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाएगा।

 

 

  • अपने Android Mobile मे DISA RMGB app download करना होगा 
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर Enter करने होंगे 
  • उसके बाद आपको अपने आरएमजीबी के नंबर पर आए ओटीपी को Enter करे 
  • इसके बाद आपको खाते का प्रकार choose करना होगा 
  • उसके बाद आपको अपने डॉकयुमेंट स्कैन करने है 
  • ओर अपलोड करके सबमिट करना होगा 
  • उसके बाद आपको आपके खाता नंबर ओर cif नंबर मिल जाएंगे।
 
अन्य पोस्ट :- 
 
 

10 thoughts on “RMBG बैंक का Account घर बैठे कैसे खोले | How To Open RMGB Account At Home”

Leave a Comment