हेलो दोस्तों आज किस पोस्ट में मैं आपको SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री नंबर के बारे में बताने वाला हूं जो आप के बहुत काम आएगा
आप लोगों के घर से बहुत दूर आपका sbi का atm ,जिसमें आपको बार बार जाना पड़ता होगा अपने बैलेंस की डिटेल जानने के लिए
तो आज आप एक तरीके से अपने मोबाइल से ही s.m.s. व डायल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
बैंक द्वारा ऐसी बहुत सी सुविधाएं दी जाती है पर आपको यह पता नहीं होता इनमें से एक सुविधा है टोल फ्री नंबर का जो कि 10 अंकों का होता है जिसमें आपको फोन करने में ₹1 भी नहीं कटते हैं
इसमें आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करेंगे तो आपका अकाउंट बैलेंस आपके मोबाइल नंबर पर पता चल जाएगा
तो चलिए जानते है इसे कैसे करते है
SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर, टोल फ्री नंबर
इसे चेक करने के लिए आपको मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए तभी आप इसे जान पाएंगे अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सबसे पहले बैंक जाएं और नंबर लिंक कराएं
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप यह नंबर
09223766666 पर कॉल करे या तो 09223766666 पर SMS में ‘BAL‘ टाइप करेंगे और भेज देंगे
कुछ मिनटों बाद आपके इसी मोबाइल नंबर पर आपका बैलेंस का s.m.s. आ जाएगा
Sbi बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर
तो दोस्तों मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको यही नंबर 09223766666 में MSTMT टाइप करके sms कर देना है फिर कुछ मिनट बाद आपको sms के द्वारा पता चल जाएगा
तो दोस्तो इस प्रकार आपको पता चला गया होगा कि sbi का बैलेंस कैसे चेक करें आपको यह पोस्ट कैसे लगी हमे कमेंट में जरूर बताएं
- HDFC Bank का Balance कैसे चेक करें ( Miss Call से )
- Union Bank Ka Balance Kaise Dekhe
- union bank ka new atm card kaise banaye
- जिला सहकारी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें 2020