SBI Bank Timings | एसबीआई बैंक टाइम टेबल, लंच टाइम

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एसबीआई बैंक का टाइम खुलने का और बंद होने का और इसके अलावा एसबीआई बैंक का लंच टाइम क्या है जो बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप कभी बैंक अकाउंट एसबीआई में है और आप अपने बैंक अकाउंट या फिर और भी किसी काम से संबंधित एसबीआई बैंक जाना चाह रही है।

लेकिन आप को उसके खुलने का और बंद होने का या फिर उसके लंच टाइम का पता नहीं है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं ताकि आप इसके बारे में पता कर सके घर बैठे।

एसबीआई बैंक भारत का सबसे पुराना बैंक में से एक है जिसका शुभारंभ 2 जून 1806 से हुआ था इस बैंक का मुख्य कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में मौजूद है इसकी शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई है जिसके कारण अधिकतर नागरिकों में से एक का अकाउंट इस बैंक में जरूर है।

SBI working hours  and working Days Timings | एसबीआई बैंक टाइम टेबल, लंच टाइम 

SBI Timings For Week Days [Monday to Friday] 10:00 AM to 4:00 PM सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

 SBI Timings on 1st, 3rd and 5th Saturday of Month 10:00 AM to 4:00 PM पहला तीसरा पांचवा शनिवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

SBI Timings on 2nd and 4th Saturday of Month Closed दूसरा और चौथा शनिवार बैंक की छुट्टी।

SBI Timings For all Sunday Closed

SBI Lunch Timing | एसबीआई बैंक का लंच टाइम क्या है।

तो दोस्तों वैसे तो एसबीआई का लंच टाइम दोपहर 2:30 से 3:00 के बीच रहता है लेकिन यह अलग-अलग शाखाओं में अलग-अलग हो सकता है लेकिन अधिकतर शाखाओं में लंच टाइम यही है।

अन्य पोस्ट 

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर

 

Leave a Comment