हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखें इसके बारे में बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप स्कूल में पढ़ रहे हैं तो आपको आवेदन पत्र में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले पत्र में से एक होता है बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र इसके अलावा भी स्कूल में किसी कारण से नहीं जा रही है या फिर अगर आप बीमार हो गए हैं तो आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र सकते हैं इस पोस्ट में मैं आपको छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं

sick leave in hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
तो दोस्तों अगर बीमार है तो आपको सर्दी खांसी है फिर बुखार हो रहा है तो आप इस प्रकार का आवेदन पत्र लिख सकते हैं और अपने स्कूल में दे सकते हैं इसके अलावा यह सभी आवेदन पत्र आपकी परीक्षा में भी आवश्यकता है इसलिए एक बार इसे जरूर पढ़ें.
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय हाई स्कूल,
नई दिल्ली.
विषय: बीमारी के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सनम्र निवेदन है कि कल दोपहर से मुझे तेज बुखार है और डॉक्टर ने भी घर पर आराम रहने की सलाह दी है दी है जिसके कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं कृपया मुझे 2 दिन की छुट्टी प्रदान करें
कृपया मुझे दिनांक 2 मार्च से 3 मार्च तक का अवकाश प्रदान करने की कपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम:
कक्षा:
रोल न:
2. (बुखार और फ्लू से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र)
श्रीमान / श्रीमती। {प्राप्तकर्ता का नाम}.
मैं कल रात से बुखार और फ्लू से ग्रस्त हूं जिसके कारण मैं कार्यालय आने में असमर्थ हूँ। डाक्टर की सलाह अनुसार, मुझे 3 दिन करने को कहा है
ऑफिस के आवश्यक कामो के लिए में समय पर ईमेल भेजता रहूँगा। और मेरी जगह मेरे सहायक कर्मचारी काम करेंगे। वह समय समय पर मेरे क्लाइंट को काम के सम्बन्ध में जानकारी देते रहेंगे।
कृपया मुझे 3 दिन के लिए छुट्टी दें। यदि आपको अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया मुझे ईमेल और फ़ोन कर सकते है।
धन्यवाद!
सादर,
नाम:
पद:
कर्मचारी न:
दिनक:
3. बुखार और फ्लू से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
मुख्य अध्यापक,
राजकीय विद्यालय,
सलाहपुर.
श्रीमान,
सादर सहित मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आपके स्कूल के 12 वी कक्षा का छात्र हूं | मुझे 3 दिन से बुखार है इसलिए मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
हमारे परिवारिक डॉक्टर ने मुझे 3 दिन का आराम करने की सलाह दी है | इसलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें |
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी,
नाम:
कक्षा:
रोल न:
4. ‘टाइफाइड’ से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
रिंकू इंटरनेशनल विद्यालय,
जबलपुर.
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं B कक्षा का छात्र हूं। पिछले एक सप्ताह से मेरा स्वस्थ गिर रहा है। हमारे परिवारी चिकित्सक ने ‘टाइफाइड’ बताया है। टाइफाइड के कारण में लगभग 3 सप्ताह तक स्कूल आने में असमर्थ हूं। इस कारण में 1 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 3 सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान करें आप की महान कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम:
कक्षा:
रोल न:
सिक लीव एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सनम्र निवेदन है कि कल दोपहर से मुझे तेज बुखार है और डॉक्टर ने भी घर पर आराम रहने की सलाह दी है दी है जिसके कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं कृपया मुझे 2 दिन की छुट्टी प्रदान करें
सिक लीव का क्या मतलब होता है?
Sick leave meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is बीमारी की छुट्टी.
other post :-
- Goldfish ka Scientific Naam Kya hai
- How to check jio balance
- How To Change Your Registered Mobile Number in City Union Bank
- Pikashow apk download
- Nagar Nigam Bharti 2023
- Court Kanker Choukidar Bharti 2023
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना