Sister ko birthday wish kaise kare in english | सिस्टर को बर्थडे विश कैसे करें

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सिस्टर को बर्थडे विश कैसे करें या बताना माना हूं दोस्तों अगर आप की भी कोई बहन है और उनका जल्द बर्थडे आने वाला है तो आप उन्हें अलग अलग अंदाज में बर्थडे विश कर सकते हैं ताकि उनको काफी अच्छा लगेगा

वैसे तो बर्थडे के लिए काफी सारी शायरी इंटरनेट पर मौजूद है आज की इस पोस्ट में मैं आपको उन्हीं सब शायरी और बर्थडे विश के बारे में बताने वाला हूं आप अपनी बहन को अलग अलग अंदाज में बर्थडे विश कर सकते हैं आज की इस पोस्ट में मैं आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों के बारे में बताने वाला हूं

Sister ko birthday wish kaise kare in english | सिस्टर को बर्थडे विश कैसे करें

There are some people in life that just drive you crazy. Yet you still find that you love them. We call them sisters. Happy birthday.

Some people deserve admiration, some command respect and others unconditional love! You are one person who deserves all these! Happy Birthday Dear.

Sister ko birthday wish kaise kare in english

The day you were born was such a memorable moment in my life; you have been a true friend and sister. Wish you a happy birthday my dear sister.

Our childhood memories are kept alive by you. How beautiful and memorable. Happy birthday dear sister.

I can’t find the right words to express myself, you are the most important person in my life. I wish you a Happy Birthday little sister.

Thank you for being a loving sister to me, you are such an angel.

Sister ko birthday wish kaise kare in english in hindi

May evrthing tht is glad nd sweet make b’day happiness complete…..Happy B’day

Sister ko birthday wish kaise kare in english in hindi

Khushee Se Beete Har Din, Har Raat Suhaanee Ho, Jis Taraph Aapake Kadam Pade, Vah Phoolon Kee Barasaat Ho Happy Birthday Sister

Har Lamha Aapake Hothon Pe Muskaan Rahe, Har Gam Se Aap Anajaan Rahe, Jisake Saath Mahak Uthe Aapakee Zindagee, Hamesha Aapake Saath Vo Insaan Rahe

Chaand Se Pyaaree Chaandanee; Chaandanee Se Bhee Pyaaree Raat; Raat Se Pyaaree Zindagee; Aur Zindagee Se Bhee Pyaaree Meree Bahena”

Sister ko birthday wish kaise kare in hindi

Tumse behetar muje koi nahi samjta janamdin ki shubkaamnaye pyari behena

Jo tumne rab se maanha hai vo tumhe mil jaye saara hum har saal manate rahe ise tarha Birthday tumhara happy birthday

Sister ko birthday wish kaise kare in hindi | सिस्टर को बर्थडे विश कैसे करें

मेरी प्यारी बहना तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। मैं भगवान की बहुत बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे तुम्हारी जैसी बहन, इस जन्म में दी है।

तुम्हारे चेहरे पर हमेशा हंसी खिलखिलाए तुझे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके चेहरे पर भगवान हमेशा हंसी बनाये रखे और आप जो चाहो वो आपको मिल जाये।

Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi and English

सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियो ने गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोला, मोबारक हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया।

बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली, और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली।

Funny Birthday wishes for best friend in Hindi

Life may be challenging, but sometimes my sister makes it more complicated. I still love her anyway. Happy birthday, sister.

To my older sister, who likes to boss me around, happy birthday

My childhood will never be complete without my sister. She is my best friend who plays cars with me and whom I play dolls with.

I’m happy to be the little brother. I get to be spoiled more than my sister happy birthday

Sometimes people can’t tell the difference between my sister and me. Well, here’s a hint: I’m the nicer and smarter one happy birthday

Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi

एक बहुत ही बुद्धिमान, सुंदर और प्रसिद्ध व्यक्ति है जो आज पैदा हुआ था। लेकिन वो आप नहीं। फिर भी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना।

चिंता मत करो, बहन उम्र केवल एक संख्या है। हालाँ कि, आपके मामले में, यह बहुत, बहुत, बहुत बड़ी संख्या है जन्मदिन मुबारक।

ये लो तुमहरा जन्मदिन का तोहफा। 150 rs का recharge कार्ड। तुम भी क्या याद करोगी छोटी बहना happy birthday

हे भगवान!!!! आज आपका जन्मदिन है! इसे enjoy करो और मुझे उम्मीद है कि आप अपने पुरे दिन का आनंद लेंगी। लेकिन एक बार जरुर अपनी उम्र के बारे में सोचना क्यों की अब तुम मोटी लगने लगी हो प्यारी बहन हाहाहा हैप्पी बर्थडे।

बार बार यह दिन आये, बार बार यह दिल गाये, तू जियो हजारों साल, यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल.” जनम दिन की ढेर सारी बधाई।                        

Funny birthday wishes for cousin sister in hindi

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना और मुश्किल होता जाता है हैप्पी बर्थडे टू यू बहना। 

भगवान आज तेरा जन्मदिन बहुत खुशियों से सजा दे. तुझे कोई आज सुन्दर सा सजा दे।

इस बर्थडे आप Cake खाना बहुत ही चबा चबाकर बुरी आदत है तुम्हारी रखना Next Birthday तक Cake बचाकर।

यार पहले तू इतनी कंजूश नहीं थी, तुझे किसकी बुरी नजर लग गई पहले तो तू हमे party देती थी अब सब खुद खुद ही खा जाती हो, हैप्पी बर्थडे कंजूद बहना।

काश तेरा बर्थडे आता रहे हर माह और तू हमें पार्टी देती रहे बहना हैप्पी बर्थडे।

Heart touching birthday wishes for sister in hindi

गुड़ियाँ तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।

घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहन होती है अजीब सी केफियत जब छोड़ के चली जाती है बहन🍬🎂Sister ko birthday wish kaise kare in english

लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राह मैं मगर तेरी खुशी के लिये बहन उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं।

वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन है, बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी । 🎂 Happy Birthday Sister.

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे, जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी।

Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi and English

I’m so glad to have a great sister like you, though I’m not counting – but you keep getting better always. Happy Birthday.

Sisters like you are like beautiful diamonds: Only the fortunate have them. Wishing you a happy and prosperous birthday.

Dear sister, I wish you all the best on your Big Day and every day, may your life be full of joy, love and prosperity!

A cousin like you is one of the best gifts I have received in my entire life. Thank you for being an inspiration.

Heart touching dear sister birthday shayari for sister in hindi

1. हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से बहना आप अंजान रहें, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी, हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।

2. वर्षों पहले आज के दिन ऊपरवाले ने जमीं पर एक😇 परी भेजने 🍬 का फैसला किया, 🍬 फिर वह परी 👉 मेरी ज़िन्दगी को रोशन करने सचमुच जमीं पे आ गई…. मेरे 🎁 उस प्यारी सी परी 😍 जैसी छोटी बहन को बड़े भैया की तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार जन्मदिन के इस दिन और साथ में बड़ा सा गिफ्ट भी।

3. ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी, हर 🎁 शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का, इस की रौशनी में चाँद जैसी बहन की प्यारी सी सूरत है समायी।

4. बुलंद 💪 रहे सदा आपके सितारे, 🌟 टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी नटखट बहना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

5. खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए, हमतेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।

Sister birthday wishes copy paste

1. Research has recently shown that those people that celebrate more birthdays live the longest. Celebrate more sis

2. You are beautiful, very caring, and intelligent and at the same time funny. You are the funniest sister I know on earth. Happy birthday

3. May you have the happiest of all the years this year Have a happy birthday my dear sister!

4. Even when no one else shows concern or care, a sister is someone who’ll always be there. Happy birthday.

5. I confess that I have always been jealous of you. But I am proud of myself that I have set my standards high by being jealous of a rock star like you. Happy birthday sister.

I hope this next year of life brings wonderful people and memories for you! Wishing you many many more healthy and happy years to come! Happy birthday!

May life’s brightest joys illuminate your path, and may each day’s journey bring you closer to your dreams! Happy Birthday!

Wishing you all the great things in life, hope this day will bring you an extra share of all that makes you happiest. Happy Birthday.

May you create a memory today that becomes your happy place in all the many years yet to come. Happy Birthday!

I wish you a very happy birthday. May life lead you to great happiness, success, and hope that all your wishes come true! enjoy your day!

SISTER YOU ARE GETTING OLD, BY A WHOLE YEAR IN FACT! COULD BE WORSE THOUGH, COULD BE TWO YEARS! WISHING MY DEAREST SISTER ALL MY LOVE ON HER BIRTHDAY.

I WISH YOU ALL THE JOY IN THE WORLD DEAR SISTER – MAY YOUR LIFE BE A PLEASURE, FOREVER! HAVE A GREAT BIRTHDAY, SIS!

SOMETIMES, DEAR SISTER, YOU CAN BE A PAIN IN THE NECK! BUT COME RAIN OR SHINE, YOU WILL ALWAYS BE MY SISTER AND I WILL ALWAYS ADORE YOU. HAPPY BIRTHDAY!

MY AMAZING SISTER, YOU ARE MY BEST FRIEND IN ALL THE WORLD, AND NOT JUST BECAUSE I HAVE NOT GOT ANY FRIENDS! HAVE AN AMAZING DAY ON YOUR BIRTHDAY!

WISHING A HUGE HAPPY BIRTHDAY TO THE MOST AMAZING SISTER IN THE WORLD – MY FAVOURITE SIBLING, BUT DON’T TELL THE OTHERS! HAVE A GREAT DAY.

हर जहां में सफलता मिले तुझेरब की नेमत दुआ मिले तुझेजन्मदिन मोबारक हो आपको प्यारी बहनखुदा मेरी भी उम्र दराज दे तुझे…

तेरे जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार होफूलों सी तू महके तेरी ख़ुशी में बहार होजन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी दीदी कोतेरे जीवन में ख़ुशी की बहार ही बहार हो…

मुस्कुराती रहे सदा ज़िन्दगी तुम्हारीखुशिया से भर जाये दामन तुम्हारामुबारक हो जन्मदिन छोटे भाई की तरफ सेतेरे आने से रोशन हो हर घराना…हमारा

आप का हर दिन आप को हर दिन से ज्यादा ख़ुशी दे…मांगता हूँ बहन को दुआ खुदा सादगी दे…रब मेरी बहन को ख़ुशी  वह तहा… जिंदगी दे….

जन्मदिन के ये खास पल मुबारक हो बहनासदा यू ही हस्ति मुस्कुराती तुम रहना…हैप्पी बर्थडे बहना _ हैप्पी बर्थडे बहना…

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,

मैं मनाऊ तुम्हारा जन्मदिन फूल बहारो से…

ऐसी ख़ूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,

की सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से !

जन्मदिन मुबारक हो

जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,

वैसे ही भाई–बहन के रिश्ते खास होते है !

जन्मदिन मुबारक हो बहन

मुझे कितना प्यार मिला है तुझसे बहन कैसे मैं तुझको ये बतलाऊ,

तेरे जन्मदिन पर मैं केक काटने आऊ !

हैप्पी बर्थडे प्यारी बहना

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है…

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है !

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी तो कोई गम नहीं होता…

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई–बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा #Brother हमेशा तेरे साथ हैं,और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में.

Bday Status for Sister in Hindi

मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं,लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है,और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो.

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों सेऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैंके सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

“जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको”“ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको”“आने वाला कल लाये”“आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और”“वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”

दुआएं खुशिया मिले आपको,खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कानइतनी खुशिया मिले आपको.

“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,“और जो तुम चाहो रब से,“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया की

सबसे प्यारी मेरी बहना हैं.

आने वाला हर साल ख़ुशियों से भरपूर हो

हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहा आपको,

जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,

तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको !

तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत,

मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो

इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं

ऊपरवाला तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे

किस्मत तुम्हारा साथ दे

सदा खुश रहो तुम

आये ना साथ कोई गम जहाँ भी रखो तुम कदम

तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी

तुम मुझे हंसाने के लिए हो, तुम मुझे मुस्कुराने के लिए हो, तुम मेरे जीवन को सरल बनाने के लिए हो, तुम मुझे समझाने के लिए हो, जन्मदिन मुबारक हो, बहन!

आप बहुत प्यारी हो और इतनी देखभाल करती हो, एक आप ही तो हो मेरी बहन जिसके बिना मै जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मुझे नहीं पता कि मैं किन शब्दो मे तुम्हारा शुक्रिया अदा करू, मेरे सादे जीवन मे रंगीन यादों का श्रेय केवल तुम्हें जाता है। हैप्पी बर्थडे बहना ….

हमारी तो दुवा है, कोई गिला नहीं,वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,आज के दिन आप को वो सब कुछ मिले,जो आज तक किसि को कभि मिला नहीं ।

मुस्कान आपके होठो से कहि जाये नहीं, आशु आपके पलको पे कभि आये नहींपुरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पुरा न हो वो ख्य्वाब वो कभि आए नहीं

Other Post :-

Gf ko birthday wish kaise kare 

Bf ko Birthday Wish kaise kare

Bf ko Birthday Wish kaise kare in english

Husband ko birthday wish kaise kare 

Leave a Comment