Syndicate Bank Balance Check Missed Call Number | सिंडिकेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सिंडीकेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें यह बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप का बैंक अकाउंट सिंडीकेट बैंक में है और आप अपना बैंक बैलेंस घर बैठे ही जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप घर बैठे जान सकते हैं।



सिंडिकेट बैंक का परिचय

सिंडिकेट बैंक भारत के पुराने बैंक में से एक है जिसकी शुरुआत 1925 में हुई थी तब यह बैंक कानारा इंडस्ट्रियल एंड बैंक सिंडिकेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था इस बैंक का मुख्य कार्यालय मणिपाल में है आज सिंडीकेट बैंक के की कई सारी शाखाएं पूरे भारत में मौजूद है जिसके कारण यह बैंक काफी प्रसिद्ध है है तो चलिए जानते हैं इसका बैलेंस कैसे चेक किया जाए

मिस्ड कॉल से जाने सिंडिकेट बैंक का अकाउंट बैलेंस – सिंडीकेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

दोस्तों ऑनलाइन मिस कॉल के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर एक कॉल करना है।


उसके बाद आपका फोन खुद 2 सेकंड बात कट जाएगा फिर आपके उसी मोबाइल नंबर पर कुछ मिनटों के अंदर एक s.m.s. आएगा जिसमें आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

Syndicate Bank Missed Call Number – 


9210332255


लेकिन यह तरीका तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक हो। अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप सबसे पहले बैंक जाए और अपने अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं उसके बाद आप जब चाहे तब इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं


Sms से सिंडीकेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें


दोस्तों s.m.s. के द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9210332255 नंबर पर एक एसएमएस टाइप करके भेज रहा है फिर आपको कुछ मिनटों के अंदर ही आपके अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी


मेसेज भेजने के लिए आपको अपने message बॉक्स में type करना “ SREG < customer ID > ( आप अपनी customer ID अपनी पासबुक से पता कर सकते है यदि पासबुक पर customer id न प्रिंट हो तोह बैंक से भी पता कर सकते है.)


जरुरी सुचना – सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है आने वाले समय में ये नंबर बंद हो सकता है.


सिंडिकेट बैंक एप्प से बैलेंस पता करें 

दोस्तों आजकल सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है इसलिए सिंडी केंट बैंक का भी एक ऑफिशल एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है आप इसे वहां पर से डाउनलोड करके अपने बैंक अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • सबसे पहले आप सिंडीकेट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
  • उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और लॉगइन पासवर्ड डालना है।
  • फिर आपको बैंक बैलेंस वाले ऑप्शन पर जाना है।
  • फिर आपका बैंक बैलेंस सामने में ही दिख जाएगा।

दोस्तों यह ऐप का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक से नेट बैंकिंग ऑन करवाना होगा तो सबसे पहले बैंक जाए और नेट बैंकिंग ऑन करें फिर आप अपने अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी इस एंड्रॉयड एप के द्वारा जान सकते हैं।

Atm से बैंक बैलेंस चेक करे।


दोस्तों अगर आपने अपना डेबिट कार्ड बनवा रखा है तो आप और अपने नजदीकी एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें फिर आप pin डालने के बाद आपको साइड में bank balance का ऑप्शन आएगा उसमें जाना है फिर आप को बैलेंस पता चल जाएगा।

पासबुक से बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें।


दोस्तों अगर आपने ना तो अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है और ना ही नेट बैंकिंग ऑन करवाए हैं तो आप को सबसे लास्ट में एक ऑप्शन बसता है आप अपने बैंक जाएं और पासबुक की एंट्री कराएं फिर आपको बहन बनन से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

सिंडिकेट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है ?

सिंडिकेट कस्टमर केयर नंबर ये है –
1800 3011 3333 / 1800 208 3333


अन्य पोस्ट :- 


Leave a Comment