हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको सिंडीकेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें यह बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप का बैंक अकाउंट सिंडीकेट बैंक में है और आप अपना बैंक बैलेंस घर बैठे ही जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप घर बैठे जान सकते हैं।
सिंडिकेट बैंक का परिचय
मिस्ड कॉल से जाने सिंडिकेट बैंक का अकाउंट बैलेंस – सिंडीकेट बैंक बैलेंस चेक नंबर
दोस्तों ऑनलाइन मिस कॉल के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर एक कॉल करना है।
उसके बाद आपका फोन खुद 2 सेकंड बात कट जाएगा फिर आपके उसी मोबाइल नंबर पर कुछ मिनटों के अंदर एक s.m.s. आएगा जिसमें आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है इससे संबंधित पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
Syndicate Bank Missed Call Number –
9210332255
लेकिन यह तरीका तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक हो। अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप सबसे पहले बैंक जाए और अपने अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं उसके बाद आप जब चाहे तब इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
Sms से सिंडीकेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
मेसेज भेजने के लिए आपको अपने message बॉक्स में type करना “ SREG < customer ID > ( आप अपनी customer ID अपनी पासबुक से पता कर सकते है यदि पासबुक पर customer id न प्रिंट हो तोह बैंक से भी पता कर सकते है.)
जरुरी सुचना – सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है आने वाले समय में ये नंबर बंद हो सकता है.
सिंडिकेट बैंक एप्प से बैलेंस पता करें
- सबसे पहले आप सिंडीकेट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
- उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और लॉगइन पासवर्ड डालना है।
- फिर आपको बैंक बैलेंस वाले ऑप्शन पर जाना है।
- फिर आपका बैंक बैलेंस सामने में ही दिख जाएगा।
Atm से बैंक बैलेंस चेक करे।
पासबुक से बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें।
सिंडिकेट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है ?
सिंडिकेट कस्टमर केयर नंबर ये है –
1800 3011 3333 / 1800 208 3333
अन्य पोस्ट :-