हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि यूनियन बैंक नया ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपना नया कार्ड online घर मे मंगवा सकेंगे
अगर आपका यूनियन बैंक में खाता है और आप अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाना चाह रही है तो आज आप इस पोस्ट के द्वारा अपना कार्ड ऑनलाइन घर पर मंगवा सकेंगे
तो दोस्तों ध्यान देने बात यह है कि अगर आप पहली बार अपना कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह बिल्कुल फ्री रहेगा अगर आप दूसरी बार कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उसका कुछ चार्ज लगेगा
कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ रख लेना है ताकि आगे वह उनकी जरूरत पड़ेगी जैसे कि आपका पासबुक आधार कार्ड और जो भी बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है वह
यूनियन बैंक नया ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
तो दोस्तों यह सभी चीजें रखने के बाद आपको इसकी ऑफिशियल साइट में जाना है जिसकी लिंक नीचे दी गई है आप सीधे यहां से जा सकते हैं
तो दोस्तों सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल साइट में जाना है फिर आप को ऊपर की तरफ बहुत से कॉलम देख रहे होंगे जिसमें आपको अप्लाई न्यू का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें जाना है
आपको साइड में अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन आ रहा होगा जिसमें आपको सेविंग अकाउंट और अप्लाई ऑनलाइन डेबिट कार्ड ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन में जाना है
> Union bank balance kaise check kare
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको पहले वाले ऑप्शन में जाना है
उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और कैप्चा डालना है फिर ok के बटन में click करना है
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा जो कि आपको इसमें डाल लेना है फिर आपको कंफर्म की बटन में क्लिक करना है
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ होगा जिसमें आपको आपका आधार नंबर डालना है और फिर कन्फर्म में click कर देना है
अब आपके सामने तीन तरह के कार्ड के ऑप्शन आ रहे होंगे रुपे कार्ड वीजा कार्ड और मास्टर कार्ड आपको जो भी कार्ड मंगवाना है उस कॉलम में आप को टिक कर देना है और कन्फर्म के बटन में क्लिक कर देना है
> HDFC Bank का Balance कैसे चेक करें ( Miss Call से )
तो दोस्तों इस प्रकार आज आपने जाना कि यूनियन बैंक नया ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें आपको यह पोस्ट कैसे लगी हमे कमेंट में जरूर बताएं
Other Post
- Union Bank Ka Balance Kaise Dekhe
- union bank ka new atm card kaise banaye
- जिला सहकारी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें 2020
Dhruv.shing.shree.manji.aap.sae.mara.nevedan.hiki.aap.mera.atm.card.daede.dhruv.shing.guthing.se
Nice
Pradeep
ATM banvana hen
ATM card
Atm card
Khalid ali
Mujhe ATM card chahie