Union Bank (ubi) Atm Pin Kaise Banaen | यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन

हेलो दोस्तों अगर आपका अकाउंट यूनियन बैंक में है और आपके पास नया एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) आया है और आपको यह जानने में परेशानी हो रही है कि इसका नया एटीएम पिन कैसे बनाया जाए तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं।

तो दोस्तों वैसे तो एटीएम पिन जनरेशन के ढेर सारे ऑप्शन है लेकिन आप अगर नए है तो आपको सबसे सरल ऑप्शन आता है एटीएम जाकर पिन जनरेशन करना यह विकल्प बहुत ही सरल है तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।

एटीएम से यूनियन बैंक डेबिट कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें | Union Bank of India ATM पर नया PIN कैसे generate करे 


तो दोस्तों ubi pin generation के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी atm में जाना होगा या तो आप बैंक के एटीएम में भी जा सकते हैं और एटीएम जाते समय ध्यान रहे आप अपना बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को साथ जरूर ले जाए तो चलिए जानते हैं यह कैसे किया जाता है। 

तो दोस्तों पिन जनरेशन करने से पहले आपको एक ग्रीन पिन जनरेट करना पड़ेगा जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा इसलिए आप अपना मोबाइल नंबर जरूर ले जाए तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।

UBI ATM PIN Generate Kaise Kare ? यूनियन बैंक का ग्रीन पिन कैसे जनरेट करे।

दोस्तों आपका मेन पिन जनरेट करने से पहले आपको ग्रीन पिन जनरेट करना होगा तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।
  • सबसे पहले आप अपने एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर बैंक के एटीएम में जाए।
  • उसके बाद वहां के एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें।।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको  “SET ATM PIN – (Green PIN)” वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको OTP GENERATE के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद वहाँ ”OTP GENERATED SUCCESSFULLY” लिखा हुआ आ जायेगा।
तो दोस्तों सबसे पहले आपको ग्रीन पिन जनरेट करना होगा जो कि ऊपर मैंने आपको बताया कि यह जनरेट कैसा करना है यह बन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया होगा जो कि 4 या फिर 6 अंकों का हो सकता है
उसके बाद आपको अपना पिन बनाना है इसके लिए आप फिर से अपना एटीएम को स्वाइप करें तो चलिए जानते हैं अब नया पिन कैसे बनाया जाए।

UBI ATM Green PIN Activate (Validate) Kaise Kare | Union Bank Atm Pin Kaise Banaye 

तो दोस्तों ऊपर दिए गए है विजिटिंग ग्रीन ओटीपी से आपको अपना मेल पिन जनरेट करना है तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जाएगा।

  • सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करना है।
  •  उसके बाद आपके सामने की स्क्रीन में SET ATM PIN – (Green PIN) का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ रहे होंगे जिसमें आपको OTP VALIDATE का ऑप्शन आ रहा होगा उसमें जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने PLEASE ENTER YOUR OTP FOR VALIDATION का ऑप्शन आ रहा होगा जिसमें आपको आपके मोबाइल नंबर में आए 6 digit OTP को enter कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने में PLEASE ENTER YOUR NEW PIN लिखा आ रहा होगा जिसमें आपको 4 अंकों का पिन डालना है ( यही आप का नया पिन रहेगा )
  • उसके बाद आपके सामने PLEASE RE-ENTER YOUR NEW PIN का ऑप्शन आ रहा होगा जिसमें आपको फिर से वही 4 अंकों का रिंग डालने हैं जो अभी आपने फिलहाल में ही डाला था।
  • उसके बाद आपके सामने PIN CHANGE COMPLETE का लिखा हुआ होगा इसका मतलब है आपने अपना पिन जनरेट कर लिया।

तो दोस्तों इस प्रकार यूनियन बैंक का एटीएम पिन डेबिट कार्ड का बहुत ही आसानी से आम जनरेट कर लेंगे दोस्तों यह तरीका बहुत ही आसान है पिन जनरेशन का आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

अन्य पोस्ट :- 

Leave a Comment