Waheguru Status in Hindi | वाहेगुरू जी स्टेटस

 Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Waheguru Status in Hindi के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों आजकल सभी लोग अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्टेटस से रखते हैं 

आजकल स्टेटस रखने का भी तरीका बदल गया है पहले लोग सिर्फ Text में स्टेटस रखा करते थे पर अब वीडियो स्टेटस भी लोग रखने लगे हैं पर अब जमाना और भी बदल गया है 

पहले इंस्टाग्राम में सिर्फ फोटो अपलोड की जाती थी अब उसमें रेल्स भी अपलोड की जाती है इस reels में लोग अपना स्टेटस भी अपलोड कर देते हैं

आज मैं आपको इस पोस्ट के द्वारा वाहेगुरू जी स्टेटस बहुत सारी लेकर आया हूं यह आपको देने वाले हूं आपको जो भी स्टेटस पसंद है उसे आप कॉपी करके अपने व्हाट्सएप फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम में स्टेटस लगा सकते हैं


भरोसा किस्मत पे नहीं वाहेगुरु पर रखो।

वाहेगुरु चाहे तो तुम्हारी किस्मत भी बदल सकता है।


एको सुमरो नानका जो जल थल रहे समाय।

दूजा कहे सुमरे जो जीवे ते मर जाए।

Waheguru Status 


घड़ी ठीक करने वाले तो बाजार में बहुत मिल जाते हैं,

पर समय तो Waheguru ही ठीक करता है।।

जो वाहेगुरु जी के साथ जुड़ता है।

वहां उसके दर से कभी खाली हाथ नहीं मुड़ता है


सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां


कर शुकराना उस रब दा जिसने नवी सवेर दिखाइ।

दिन लंघ जावे सुख नाल ना किसे दा बुरा तकाई।।


राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। 

waheguru एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं। वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है

राज करेगा खालसा, आकई रहे न कोए,

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फ़तेह…!!
Happy Gurpurab


किसी ने पूछा तेरा घर बार कितना है,

किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है,
कोई विरला ही पूछता है, तेरा गुरु नाल प्यार कितना है.
वाहेगुरू जी स्टेटस


नानक नाम चर्दी कला,

तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
पूरब दी सुब नु लाख लाख बधाई.
Waheguru Status in Hindi


गुरु नानक देव जी के सद्कर्म, हमे सदा दिखाएँगे राह। वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे। Happy Gurpurab !

*****

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

अगर जग रुस गया तो क्या हुआ मेरा वाहेगुरु तो राजी हैं।

वाहेगुरु से जब भी मांगों वाहेगुरु को ही मांगों,

जब वाहेगुरु तुम्हारा हो गया तो सब तुम्हारा हो गया।

मेरा आज भी तू मेरा कल भी तू मेरी हर मुश्किलों का हल भी तू। Waheguru ji


नानक नाम जहाज है जो चढ़े हो उतरे पार

जो परमात्मा के आगे झुकता है परमात्मा उसको किसी और के आगे झुकने नहीं देता है। 

सुखों की प्राप्ति के लिए हर समय वाहेगुरु जी का सिमरन करें

परमात्मा की हर फैसले से हमें खुश रहना चाहिए,

क्योंकि परमात्मा वही करता है जो हमारे लिए अच्छा होता है

वाहेगुरु दिया दाता दा कोई अंत नहीं। 


वाहेगुरु रहम करी सब कुछ तेरे आसरे छडी बैठे आं।

नियत साफ काम अच्छे और सोच ऊंची हो,

तो वाहेगुरु अपने आप ही बादशाह बना देता है।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको वाहेगुरू जी स्टेटस के बारे में बताएं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप ही से स्टेटस को अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम कहीं भी जगह लगा सकते हैं इसमें से कॉपी करके

आजकल सभी जगह स्टेटस का जमाना है आज लोग हर दिन नए नए स्टेटस अपडेट करते हैं आप वाहेगुरु जी का स्टेटस लगाइए .


Other post :-

mor mati app Download

Leave a Comment