इन दिनों मार्केट में ओप्पो की काफी सारी स्मार्टफोन लॉन्च होती जा रहे हैं जैसे की अभी फिलहाल में ओप्पो A59 जो की मार्केट में लॉन्च हुआ है 22 दिसंबर को जिसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं
इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह मात्र 14999 तो इस फोन मैं आपको दो वेरिएंट मिल जाते हैं पहले 4GB रम 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 14999 रुपए हैऔर दूसरा 6 जीबी राम 128 जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 16999 है.
Oppo A59 Features
इस फोन मैं आपको काफी सारे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि इसमें आपके 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट मिल जाता है साथ ही साथ इसमें आपको प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज का मिल जाता है इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G57 GPU देखने को मिल जाता है.
Oppo A59 Camera ही काफी बढ़िया
इस फोन मेंआपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है पहले कैमरा 13mp का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और साथ ही साथ इसमें आपको सामने के तरफ में एक फ्लैश भी देखने को मिल जाता है इस फोन की फ्रंट कैमरा की बात कीजिए 8 mp का फ्रंट कैमरा मिल जाता है.
Oppo A59 Battery है powerfull
आजकल के जितने भी सारी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उसमें आपको बड़ी बेटी देखने को मिल जाती है जैसे कि ओप्पो A59 मैं आपको 5000mah की बड़ी बैटरी मिल जाती है साथ ही साथ इसमें आपको 33 w का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है.
other post :-
- मात्र 9499 में poco का नया स्मार्टफोन होने जा रहा लॉन्च 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mah की बड़ी बैटरी
- Redmi Note 13 Pro जल्द होने जा रहा है लॉन्च 5000mAh की बड़ी बैटरी और मिलने वाली है 200 MP का कैमरा
- जियो का आया नया प्लान जियो के करोड़ों ग्राहकों को ₹120 में मिलेगी इतने दिन डाटा
- Tata Harrier EV जल्द होने जा रहा है लॉच, दमदार लुक के साथ लोगो के दिलो में राज
- Realme GT 5 Pro : 1tb स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर के साथ लांच होने जा रहा है यह रियलमी का फोन
- Honor Tablet 9 हुआ लॉन्च 8300 mah की बड़ी बैटरी और मिलती है 12gb रैम, कीमत मात्र इतनी