i phone जैसे डिजाइन के साथ infnix का नया मोबाइल लॉन्च

इन दिनों मार्केट में काफी सारी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जैसे कि अभी फिलहाल में ही infnix का नया स्मार्टफोन infnix smart 8 और infnix smart 8 pro लॉच हुआ है.


जो की हूबहू i phone की तरह इसका डिजाइन है जो की दिखने में काफी शानदार नजर आ रहा है और इसमें आपको काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं फिलहाल आज मैं आपको इसी मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं.


infnix smart 8 और infnix smart 8 pro लॉच हुआ


अभी फिलहाल में इसकी लॉन्च डेट सामने आई है और लॉच से पहले इसकी काफी सारे स्पेसिफिकेशन सामने है फ़िलहाल आज मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि मैं आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं कितना कैमरा मिलने वाला है सभी के बारे में पूरी जानकारी.

infnix smart 8 और infnix smart 8 pro Specification

इस फोन में आपको काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि infnix smart 8 में आपको unisoc की 606 का प्रोसेसर मिलने वाला है जिसे माली G57 सीपीयू के साथ जोड़ा गया है 
इसके अलावा इसमें आपको 3GB ram और 32GB स्टोरेज आपको अलग से माइक्रो usd का ऑप्शन दिया गया है जिसे आप 2GB तक बढ़ा सकते हैं इस फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें आपको 6.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता है 
जो की 90hdz की रिफ्रेश रेटके साथ काम करता है इस फोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल जाता है जो की लेंस में है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है 
इस फोन में आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी मिल जाती है साथ ही साथ 10 w का चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है और साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है.


other post :-


Leave a Comment