kia की इस कार को अब तक3.68 लाख लोगों ने खरीद, कीमत मात्र इतनी

इन दिनों मार्केट में काफी सारे कार लॉन्च किए जा चूके हैं जो की एक से बढ़ कर है कुछ समय पहले kia सेल्टॉस कार लॉन्च किया था, जिसे उसने अपार सफलता मिली थी। 


उसके बाद से इनका और भी काफी सारे वेरिएंट जो कि भारत में लाँच किए जा चूके थे यह कार भारतीय मार्केट में काफी फेमस हुए था। अभी फ़िलहाल में सोनेट की फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है,


जिसमें आपको और भी काफी सारे आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं।वैसे तो यह पांच सीटर एसयूवी है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।जिसकी अब तक भारत में 3.68 लाख  यूनिट। भारत में बिक चुकी हैं। फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।


kia सोनेट की कीमत क्या है?


भारतीय बाजार में इस कार की कीमत की बात की जाए तो kia  सोनेट के साथ वेरिएंट इस मार्केट में काफी सारे वेरियंट उपलब्ध है, जिसमें  HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X- सब है, 

जिसमें एसयू की कीमत 7.79 लाखसे शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.89 लाख तक जाती है या एक्स शोरूम की कीमत है।.

इंजिन है काफी पॉवरफुल।


इस कार के इंजिन तो ये एकदम पॉवरफुल है जिसमें आपको 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन आता है, जिसमें आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों का ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

other post :-


Leave a Comment