इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में इन दिनों वाला अपना दबदबा बनाया हुआ है ola की काफी सारे मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा चुके हैं लेकिन सबसे पहले ओला S1 और S1 pro जैसी मॉडल ओला के द्वारा रिलीज किए गए थे.
जो की काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आपको सभी car जैसे फीचर्स मिल जाते हैं उसकी सक्सेस की बात से ओला के द्वारा और भी काफी सारा मॉडल निकल गया है
जैसे कि अभी फिलहाल में ola s1x निकल गया था जिसमें अभी फिलहाल में बंपर डिस्काउंट चल रहा है जिसे आप ₹20000 तक की भारी डिस्काउंट की चल रही है.
जिसे आप इसे काम कीमत में बुक करवा सकते हैं फिलहाल आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा.
Ola S1 X में चल रहा है बम्फर Offer
इन दिनों ola s1x के मॉडल में काफी डिस्काउंट चल रहा है इस वेरिएंट की असली कीमत 1,09,999 शोरूम है अब इसकी कीमत में ₹20000 डिस्काउंट चल रहा है जिससे या आपको 89,999 एक्स शोरूम पर पड़ रही है
यह केवल की ola s1x एक मॉडल में डिस्काउंट की शुरुआत 3 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक ही है इसी बीच अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आप डिस्काउंट ऑफर के साथी से खरीद सकते हैं.
Ola S1 X में मिलती है आपको बड़ी Battery Pack
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको3 किलोवाट लिथियम आयन बैट्री पैक मिल जाती है जिसे एक चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की प्रमाणित रेंज दे देता है जिसके चलते आपको 6 किलो वाट का मोटर मिल जाता है जो 0 से 40 की स्पीड 3.3 सेकंड की रफ्तार पकड़ लेता है इस गाड़ी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
other post :-
- पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ Honda SP 125 लॉन्च, बड़े-बड़े गाड़ियों की छुड़ा रहा छक्के
- Pulsar RS 200 का न्यू मॉडल हुआ लांच कर मात्र इतने रुपए में लाये घर, बड़े बड़े bikes को दे रहा टक्कर
- KTM RC 125 को मात्र इतने रुपए में लाये घर, emi ऑप्शन भी है उपलब्ध
- Yamaha MT 15 मैं मिलती है दमदार परफॉर्मेंस माइलेज भी है तगड़ी emi में ला सकते हैं घर
- Activa 6G को मात्र इतने रुपए में ले घर, emi में भी उपलब्ध
- TVS Apache RTR 160 4V हुआ लॉच, बड़े-बड़े बाइक को दे रहा टक्कर, हुई पेंट गीली