ola का यह स्कूटर मिल रहा 20,000 सस्ते में, रेंज 151 किलोमीटर, जाने कैसे और कहा से खरीदे

इन दिनों ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड कितना बढ़ गया तो आप जानते ही होंगे। अभी फिलहाल में ही ओला के और भी काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर की मॉडल लॉन्च किए गए हैं जो कि भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। 


इन्हे  इलेक्ट्रिक अभी फिलहाल में से S1 X+ को इसी साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत ₹1.10 थी अभी फ़िलहाल में ही ओला का ऑफर चल रहा है 


जिसके तहत इन से ₹20,000 फ्लैट नकदी छूट की मिल रहा है। यह ऑफर सिमित  समय के लिए है। आप इसे 89,999 एक शोरूम से खरीद सकते हैं।


नया है डिजाइन, दिखने में हैं शानदार।


ओला का यह जो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1 X+ जेन2 फार्म पर बनाए गए हैं जो कि बाकी सभी स्कूटर की तरह दिखता है लेकिन इसके डिजाइन में डुअल टोन का इस्तेमाल किया गया है। साथ साथ इसमें आपको नई बैटरी पैक मिल जाती है जो कि थर्मल इफिसिएंसी और सेफ्टी प्रदान करता है।

रेंज, स्पीड और मोटर


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की बात की जाए तो 8bhp की पावर जनरेट करता है साथ ही साथ ही यह यह 3.3 सेकेंड में 0-40kmph  की रफ्तार पकड़ लेता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर की है। यह मॉडल 3kWh  के साथ आता है रेंज की बता करे तो यह एक बार चार्ज करने पर यह 151 km का दवा करता है 


मिल रहा है बंपर ऑफर?


अभी फ़िलहाल में ओला में इलेक्ट्रिक स्कूटर में बंपर ऑफर चल रहा है जिसमे आप।इसे  डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत  की बात की जाए तो?इस स्कूटर की कीमत ₹89,999 से शुरू होती है 
इसका जेन 2 S1 Pro की कीमत की बात की जाए तो 1,47,000 तक की है। अगर आप इसका 2  किलो वाट या फिर 3  किलो वाट S1 X  बुक करना चाहते हैं तो ₹999 देकर बुक कर सकते हैं।

other post :-


Leave a Comment