Redmi Note 13 की सेल हुई शुरू, स्पेसिफिकेशन और कीमत।

तो दोस्तों की फ़िलहाल में ये Redmi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 लॉन्च किया गया है जिसकी फर्स्ट से शुरू हो चुकी है। आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीदे सकते हैं। जिसमे आपको Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, और Redmi Note 13 Pro+ 5G है 


जिसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की गई है जिसे आप Mi.com और Xiaomi रिटेल पार्टनर की साथ साथ फ्लिपकार्ट।और ऐमेज़ॉन जैसी शॉपिंग साइट में जाकर खरीद सकते हैं।


रेडमी नोट 13 की सेल हुई शुरू, स्पेसिफिकेशन और कीमत।

तो दोस्त अगर  आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड  के तहत आप इसमें  ₹2000 का अतिरिक्त छूट पा  सकते हैं। इसके अलावा  Xiaomi/Redmi यूज़र के लिए एक  लॉयल्टीबोनस भी है 


जो कि Pro+ 5G और Pro 5G  मॉडल पर ₹2500 की छूट मिलता है। 5 जी मॉडल पर आपको ₹1500 की छूट मिल जाती है। इस फ़ोन की कीमत की बात की जाए तो रेडमी नोट 13 प्रो +5 जी को 29,999 लाँच किया गया है 


जिसमें आपको 200-मेगापिक्सल कैमरा मिल जाता है। साथ ही साथ इसमें amoled डिस्प्ले और 120 wat का हाइपर चार्ज भी मिल जाता है। उसकी दूसरी मॉडल रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत  ₹ 23,999 से शुरू होती है। जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल जाती है। और रेडमी नोट 5जी की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹16,999 है।


Redmi Note 13 Pro Plus स्पेसिफिकेशन 


तो दोस्त इस फ़ोन में आपको काफी सारी स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं। जैसा redmi  नोट 13 pro में आप  मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा 5G चिप  चिप मिल जाता है। यह चिप  4nm प्रोसेस  का प्रोसेसर के लिए बनाया गया है 
साथ ही साथ इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो कि 120h के  रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाती है साथ ही साथ इसमें आपको200 मेगापिक्सल का कैमरा और ऑप्टिकल जूम मिल जाता है।
इस फ़ोन में आपको 5000 mah की बड़ी बेटी मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का चार्जर दिया गया है। यह फ़ोन धूल पर पानी का प्रतिरोधी है। इसे IP68 की रेटिंग मिलती है।

other post :-

Leave a Comment