TVS Raider 125: टीवीएस की यह शानदार बाइक बड़े-बड़े bike के छक्के छुड़ाने आ रही है

इन दिनों टीवीएस बाइक बड़े-बड़े स्पोर्टी लुक  के साथ अपनी नई-नई बाइक मार्केट में लॉन्च करती जा रही है अभी फिलहाल में ही  TVS Raider 125 रिलीज किया गया है जो की Apache और Pulsar जैसे बाइक का काफी टक्कर दे रही है यह दिखने में एकदम स्पोर्टी लुक है और इसमें आपको जबरदस्त माइलेज भी मिल जाता है फिलहाल आज मैं आपको इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

 

TVS Raider 125: टीवीएस की यह शानदार बाइक बड़े-बड़े bike के छक्के छुड़ाने आ रही है

 
टीवीएस की शानदार बाइक एक से बढ़कर एक जो की लॉन्च हो रही है जो की दिखने  में काफी दमदार है जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज मिल जाता है और इसका स्पोर्टी  लुक किसी स्पोर्ट्स बाइक दिलाता है.
 
 

TVS Raider 125  एडवांस फीचर्स

 
 
यह साल 2023 में एडवांस फीचर के साथ मिल जाता है जिसमें आपको 5 इंच की टीएफटी डिस्पले भी मिल जाती है जो कि आज के समय में अधिकतर बाइक में मिल जाती है 
 
 
इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, वॉइस असिस्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, इंटेलीगो, इंजन किल स्विच, एम्बिएंट सेंसर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते है।.
 
 

TVS Raider 125 पॉवर फुल इंजन

इस बाइक में आपको एक तो पावरफुल इंजन मिल जाती है इसमें इंजन की बात करें 124.8 सीसी एयर एंड ऑइल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन दिया गया है जो 11.3 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है
इसमें स्पीड की बात करे तो इसे  गियरबॉक्स मिल जाते हैं जो की जीरो से लेकर 100 घंटे तक की रफ्तार 22.4 सेकंड में पकड़ लेती है.

TVS Raider 125  में है दमदार माइलेज 

 
इसमें आपको दमदार माइलेज मिल जाता है यह बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

TVS Raider 125 की कीमत

 
इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 93719 रुपए से शुरुआत से 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)  कीमत है.
 
 
Other Post :-
 
 
 

Leave a Comment